2016-07-08 17:16:00

वाटिलीकर्स पर वाटिकन प्रेस प्रवक्ता फेदरिको लोम्बारदी की विज्ञाप्ति


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 8 जुलाई 2016 (सेदोक) वाटिकन प्रेस प्रवक्ता ने पत्रकारों को वाटिलीकर्स द्वितीय संस्करण की सुनवाई और फैसले पर अपना ज्ञापन दिया। 

उन्होंने कहा कि यह मुकदमा चलना था क्योंकि 2013 में एक नियमावली पारित की गई थी विशेष कर जो असंवैधानिक रूप से वाटिकन गुप्त दस्तावेजों और सूचनाओं के खुलासा से संबंधित है।

न्यायालय को अपने कार्यावाही करनी थी जिससे की वाटिकन द्वारा लिये गये निर्णयों में परमधर्मपीठ खरा उतरे और गुप्त दास्तेवज जिनका खुलासा हुआ जिसके कारण संचार माध्यमों में विवादित, तनाव और अस्पष्ट नकारात्मक मुद्दे उछालें गये उनके विषय में एक निर्णय तक पहुँचा जा सके।

फादर लोम्बारदी ने कहा कि विभिन्न प्रकार की स्थितियों और मुद्दों को सही रुप में समझना और उनका मूल्यांकन करना एक उचित और साहासिक कार्य था। उन्होंने कहा सुनवाई सक्षम वकीलों और न्यायाधीशों के द्वारा सभी नियम कानूनों को ध्यान और सम्मान में रखते हुए, जनता की पूर्ण पारदर्शिता में हुई है।

उन्होंने कहा कि फैसला न्यायाधीशों के द्वारा  जो न्यायलय कार्यवाही के अंग थे पूर्ण स्वतंत्रता में  न्याय और दया के दृष्टिकोण के साथ द्वारा तैयार की गई है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.