2016-07-08 16:48:00

वाटिकन न्यायालय ने दो पत्रकारों को बरी किया, दो पर आरोप


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 2016 (सेदोक) वाटिकन न्यायालय ने बुधवार को इटली के दो पत्रकारों एमिलियानो फित्तीपालदी और जॉनलुइजी नुस्सी को वाटीलीकर्स मामले में बरी किया है।

एक स्पानी पुरोहित और इटली की एक महिला जो वाटीलीकर्स द्वितीय मामले के मुख्य अभियुक्त हैं जिन पर गोपनीय दस्तावेजों का खुलासा के जुर्म में जेल की सज़ा सुनाई गई है।

मान्यवर लूयो एंजेल वाल्लेयो को अठारह महीने की कारवास जबकि फांसिस्का इम्माकोलाता जिनका तीन सप्ताह का एक बेटा है उसके दस महीनों की सज़ा को निलंबित कर दिया गया है।

इटली के दो पत्रकारों एमिलियानो और जॉनलुइजी जिन्होंने पिछले साल दस्तावेज खुलासा प्राकरण पर सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तकें लिखी थीं उन्हें वाटिकन न्यायालय ने इस आधार पर बरी कर दिया है क्योंकि उनके मुद्दे वाटिकन आधिकारिक क्षेत्र से बाहर हैं। जबकि पांचवें प्रतिवादी, निकोला माईओ वाल्लेयो की सहायिका हैं जिन्हें आठ महीनों की सुनवाई के बाद निर्दोष पाया गया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.