2016-07-08 16:17:00

भारतीय काथलिक युवा विश्व युवा दिवस में भाग लेने के लिए तैयार


नई दिल्ली, शुक्रवार,10 जुलाई,2016( ऊकान) : भारत के करीब 150 युवा काथलिक पोलैंड के क्राकोवा में 25 से 31 जुलाई तक आयोजित विश्व युवा दिवस समारोह में भाग लेने के लिए इस सप्ताह अपनी यात्रा शुरु करेंगे।

विश्व युवा दिवस समारोह में भाग लेने वाले युवाओं के रहने की व्यवस्था वहाँ के परिवारों में की गई है।  भारतीय युवा प्रतिनिधि समारोह में दुनिया भर से आये अन्य प्रतिनिधियों के साथ मिलकर भीरतीय ख्रीस्तीय जीवन को साझा करने और अपने विश्वास को गहरा करने की उम्मीद रखते हैं।

इन प्रतिनिधियों का चुनाव भारतीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के युवा परिषद के माध्यम से किया गया। 151 भारतीय प्रतिनिधियों में 100 युवा, 50 समन्वयक और एक धर्माध्यक्ष हैं।

भारतीय काथलिक युवा परिषद के सचिव फादर दीपक थॉमस ने ऊका समाचार से कहा कि युवाओं का चयन पल्ली स्तर पर किया जाता है। इच्छुक युवा पल्ली में आवेदन पत्र लिखते हैं और वहीं उनका चुनाव होता है।

फादर थॉमस ने कहा, "विश्व युवा दिवस समारोह का मुख्य उद्देश्य युवाओं के विश्वास को मजबूत करना है। अगर विश्वास पोषित नहीं है  तो भविष्य में हमारी कलीसिया बहुत मजबूत नहीं होगी।"

विश्व युवा दिवस समारोह में भाग लेने वाली श्रद्धा कुजूर ने ऊका समाचार से कहा, "हम कलीसिया के अधिकारियों और दुनिया भर से आये युवाओं से मिलेंगे। 25-31 जुलाई तक क्राकोवा में आयोजित समारोह के पहले पांच दिवसीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के द्वारा हमें अन्य देशों की संस्कृतियों और रीति-रिवाजों के बारे अवगत होने और अपने ज्ञान को विस्त्रित करने का अवसर मिलेगा।"

उसने कहा, "सांस्कृतिक सत्र के दौरान भारतीय युवा भारतीय पूजन पद्धति, आस्था और ख्रीस्तीय परंपरा का प्रदर्शन करेंगे।"

इस वर्ष अप्रैल महिने में नई दिल्ली में स्थित पोलैंड दूतावास ने भारतीय काथलिक विश्व युवा दिवस के  प्रतिभागियों के लिए वीजा शुल्क में छूट की घोषणा की थी।

विदित हो कि संत पापा जॉन पॉल द्वितीय ने सन् 1985 में विश्व युवा दिवस की शुरूआत की थी। तभी से  हर तीन साल में विश्व के विभिन्न जगहों में एक सप्ताह का विश्व युवा दिवस आयोजित किया जाता है और  गीत, नृत्य, प्रार्थना, और अनुभवों के आदान-प्रदान द्वारा विश्वास का त्योहार मनाया जाता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.