2016-07-07 16:33:00

कनाडा से करीब 4000 युवा क्राकोवा विश्व युवा दिवस 2016 में शामिल होंगे


कनाडा, शुक्रवार, 07 जुलाई 2016( फिदेस) पोलैण्ड के क्राकोव में 25 से 31 जुलाई को आयोजित हो रहे विश्व युवा दिवस 2016 में कनाडा के करीब 4000 युवा प्रतिभागी सम्मिलित होंगे।

स्पेन के मैडिड में विश्व युवा दिवस 2011 और ब्राजील के रियो दे जनेरियो विश्व युवा दिवस 2013 की तर्ज पर कनाडा के 3750 युवाओं ने पोलैण्ड में होने वाले विश्य युवा दिवस हेतु अपना पंजीकरण करा लिया है। “धन्य हैं वे जो दयालु हैं उन पर दया की जायेगी।” पर्वत प्रवचन के अध्याय 5. पद 7 के ये वाक्यों विश्व सम्मेलन के विषय वस्तु हैं जिसके तहत कार्यक्रमों का आयोजन क्राकोवा के ताऊरोन आरिना में किया जायेगा।

युवाओं की इतनी बड़ी संख्या के आलावे कनाडा के नौ धर्माध्यक्ष भी समारोह में भाग लेंगे। लोकधर्मियों हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति ने कनाडा के तीन धर्माध्यक्षों को युवा तीथयात्रियों की सेवा हेतु धर्मशिक्षकों के रुप में निमंत्रण दिया गया है। कनाडा के युवा विभिन्न प्रकार के समारोही कार्यक्रमों में सहभागी लेते हुए उन कार्यक्रमों विशेषकर धर्मविधियों का संचालन करेंगे।

विश्व युवा दिवस के दौरान संत पापा फ्राँसिस पोलैण्ड की प्रेरितिक यात्रा में शरीक होते हुए कार्य कार्यक्रमों की अगुवाई करेंगे जिसमें प्रमुख रुप से पोलैण्ड की 1050वीं बपतिस्मा का ख्रीस्तीयाग जिसका आयोजन राष्ट्रीय तीर्थस्थल जासना गोरा के मठ किया जायेगा जिसमें देश के धार्मिक नेताओं के अलावे देश के कई राजनायिक भी सम्मिलित होंगे। संत पापा 28 जुलाई को विश्व युवा दिवस 2016 के प्रतिभागियों का स्वागत करेंगे। 29 जुलाई शुक्रवार को वे बोलोनिया पार्क में युवाओं के साथ क्रूस रास्ता करते हुए पोलैण्ड के सभी समर्पित जनों पुरोहितों, धर्मबन्धुओं, धर्मबहनों और गुरूकुल में विद्यार्थियों हेतु संत पिता जोन पौल द्वितीय की समाधि स्थल पर ख्रीस्तयाग आर्पित करेंगे। 30 जुलाई शनिवार को संत पापा विश्व युवा दिवस के रात्रि जागरण प्रार्थना सभा में भाग लेंगे और 31 जुलाई रविवार को वे पौलैण्ड करुणा के स्थल पर विश्व युवा दिवस का समापन करते हुए ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।  








All the contents on this site are copyrighted ©.