2016-07-06 14:27:00

करुणा के जुबली वर्ष में संत पॉल की धर्मबहनों द्वारा उपनगरों में सुसमाचार प्रचार


नागपुर, बुधवार,6 जुलाई 2016 (फीदेस) : नागपुर के उपनगरों में गरीबों और हाशिये पर जीवन य़ापन करने वालों के बीच सुसमाचार के संदेश का प्रचार करने वाली संत पौल की पुत्रियों के धर्मसमाज की धर्मबहनों ने अपने संरक्षक संत पौल का पर्व मनाया। इस अवसर पर अन्य धर्मसमाज की धर्मबहनें भी उपस्थित थीं जो  शहर के उपनगरीय इलाकों में इन धर्मबहनों के साथ लोगों के आध्यात्मिक परिवर्तन और गांवों के आर्थिक विकास के लिए काम करती हैं।

150 वर्ष पुराने पवित्र परिवार पल्ली के दो गांवों में 100 ख्रीस्तीय परिवार हैं संत पौल की धर्मबहनें इन परिवारों से समय- समय पर मुलाकात करती और उनकी आध्यात्मिक देख-भाल करती हैं।

सिस्टर स्टेला परेरा ने फीदेस से कहा, हमने गरीबी में जीवन जीने के लिए खुद को समर्पित किया है और गरीबों के बीच उनके जीवन में थोड़ी खुशी लाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि उनके प्रेरितिक कार्यों को करने में पल्ली के पुरोहितों का सहयोग मिलता है। सुसमाचार के अथक उपदेशक संत पौलुस बपतिस्मा प्राप्त सभी ख्रीस्तीयों के आदर्श हैं। संत पौल की धर्मबहनों ने संत पौल के जीवन और उनके मिशनरी कार्यों पर आधारित फिल्म गाँव के ख्रीस्तीयों को दिखाया।  








All the contents on this site are copyrighted ©.