2016-07-04 15:57:00

ढाका आतंकी हमले के प्रति संत पापा की संवेदना


वाटिकन सिटी, सोमवार, 04 जुलाई  2016 (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस ने बंगला देश की राजधानी ढाका में हुए इस्लामी आतंकी हमले से हताहत लोगों हेतु अपनी संवेदना व्यक्त की।

 संत पापा की ओर से कलीसिया और सामाजिक आधिकारियों के नाम  प्रेषित एक तार संदेश में वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल प्रियेत्रो पारोलिन ने कहा कि संत पापा “इस घटना के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते और इसकी निंदा करते हुए वे कहते हैं कि यह ईश्वर और मानवता के विरूद्ध एक पाशविक घटना है।”

वे ढाका में निर्दोष लोगों के विरूद्ध हुए इस विचारविहीन हिंसा से मर्माहत है, वे इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इस घटना में मारे गये सभी लोगों को ईश्वर की करुणा के सुपूर्द करते और दुःखित और घायल परिवारों को अपनी प्रार्थना का आश्वासन देते हैं।

रविवार को अपने देवदूत प्रार्थना के उपरान्त संत पापा ने विश्वासी समुदाय के साथ मिलकर ढ़ाका आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मौन प्रार्थना की।

ज्ञात हो कि शनिवार को हुए इस्लामिक आतंकवादियों ने बंगला देश की राजधानी के एक होटल में 20 लोगों की निर्मम हत्या कर दी जिसमें अधिकतर विदेशी हैं। इस्लामी राज्य ने इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह इतिहास में दक्षिणी एशिया के देशों में हुए आक्रमणों का बदला था यद्यपि इस दावे की पुष्टि करना बाकी  है।








All the contents on this site are copyrighted ©.