2016-06-30 15:28:00

काथलिक स्कूल में दाखिला हेतु उत्पीड़न के विरोध में धरना


पुणे, बृहस्पतिवार, 30 जून 2016 (ऊकान): पुणे स्थित माउण्ट कार्मेल स्कूल के काथलिक धर्मबहनों एवं स्कूल के विद्यार्थियों ने एक स्थानीय पार्षद द्वारा स्कूल प्रबंधन में कथित उत्पीड़न के विरोध में धरना दिया।

धरना का आयोजन पुणे के काथलिक संघ द्वारा पार्षद आरती बाबर तथा उनके पति साईनाथ बाबर के विरोध में किया गया है।

स्कूल की प्रधानाध्यपिका सि. मरिसा ए.सी. ने इंडियन एक्सप्रेस को बतलाया कि उत्पीड़न दो महीना पहले शुरू हुआ है जब आरती बाबर विद्यार्थियों की एक सूची के साथ माध्यमिक स्कूल में दाखिला दिलाने आयीं।

प्रधानाध्यपिका ने कहा, ″उन्होंने सभी विद्यार्थियों के दाख़िले की मांग की तथा मैंने कोशिश करने का आश्वासन दिया किन्तु कहा कि हम सीट नहीं बेचती हैं। इस पर वह चली गयी किन्तु कुछ ही समय बाद कुछ लोगों के साथ उसके पति स्कूल में जबरन घुस आये और हंगामा किया। बाद में वे लोग धमकी देकर चले गये।″ उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पिछले सप्ताह वे फिर से उसी हरकत को दोहराते हुए जबरन स्कूल में घुस गये तथा प्रधानाध्यपिका के कार्यालय में प्रवेश कर  फिर से धमकी दी।

उन्होंने कहा कि यह बालिकाओं का स्कूल है तथा हम बच्चों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए अत्यधिक चिंतित हैं अतः हमने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दे दी है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.