2016-06-30 15:57:00

कश्मीर में शराब पर प्रतिबंध हेतु पहल, कलीसिया का समर्थन


श्रीनगर, बृहस्पतिवार, 30 जून 2016 (ऊकान): जम्मू कश्मीर में शराब पर प्रतिबंध हेतु पहल का कलीसिया ने पूर्ण समर्थन किया है।

शराब पर प्रतिबंध को कश्मीर के लोगों का पूर्ण समर्थन प्राप्त हो रहा है किन्तु राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह ही इसे लोगों के चुनाव की स्वतंत्रता के विरूद्ध बतलाते हुए प्रतिबंध से इन्कार किया था। 

राज्य के वितमंत्री हसीब द्रबू ने कहा, ″शराब पर प्रतिबंध की मांग की गयी है किन्तु मैं विश्वास करता हूँ कि मामले को चुनाव की स्वतंत्रता के आधार पर देखा जाना चाहिए।″  

यह गौर करते हुए कि कश्मीर एक दर्शनीय स्थल है उन्होंने कहा, ″यह ऐसा ही है जैसा कि यदि कोई व्यक्ति शाकाहारी होना चाहता है तो उसके लिए वह मांसाहारी पर प्रतिबंध नहीं लगा सकता।″ 

उनकी इस टिप्पणी के कारण श्रीनगर में मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा हिंसक विरोध प्रदर्शन किया गया। 

काथलिक कलीसिया ने कहा कि उन्हें शराब के प्रतिबंध को समर्थन देना चाहिए। जम्मू- श्रीनगर धर्मप्रांत के काथलिक सामाजिक सेवा के निदेशक फादर शाईजू चाको ने कहा कि शराब के सेवन का सबसे चिंताजनक विषय है कि इसके द्वारा परिवार प्रभावित होता है तथा लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका विनाशकारी प्रभाव है।

उन्होंने कहा, ″हम चाहते हैं कि राज्य में इस पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए। लोगों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, काथलिक कलीसिया इसका पूरा समर्थन करेगी यदि इसे जम्मू और कश्मीर में लागू किया जाए।″

उन्होंने कहा कि समाज सेवा विभाग कई ऐसे मामलों को जानती है जिसमें शराब के कारण परिवार का विनाश हो चुका है। व्यक्ति के स्वास्थ्य पर असर डालने के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।

सरकारी आंकड़े के अनुसार कश्मीर में वर्ष 2014-15 में शराब की 50 लाख बोतलें बेची गयी हैं।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.