2016-06-29 17:13:00

संत पापा ने 25 महाधर्माध्यक्षों को पालियो प्रदान किया


वाटिकन सिटी, बुधवार, 29 जून 2016 (फिदेस): संत पापा फ्राँसिस ने प्रेरित संत पेत्रुस एवं संत पौलुस के महापर्व पर वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर में 29 जून को, 25 महाधर्माध्यक्षों को पालियो या अम्बरिका प्रदान किया।

मालूम हो कि पालियो मेमने के ऊन से बना एक विशेष परिधान है जिसमें काले रंग के 6 क्रूस होते हैं। संत पापा और मेट्रोपोलिटन महाधर्माध्यक्ष उस पालियो को अपने-अपने महागिरजाघरों में पहनते हैं। ये क्रूस येसु के घावों को दर्शाते हैं। पालियो में तीन कीलें होती हैं जो येसु के क्रूस पर लगाये गये कीलों के प्रतीक हैं।

मेमने के रोवें से पालियुम बनाया जाता है जो खोया हुआ भेड़ का प्रतीक है तथा इस पालियुम को धारण कर महाधर्माध्यक्ष ख्रीस्त भले गड़ेरिये का अनुसरण करते हैं जिन्होंने अपने भेड़ों की रक्षा हेतु अपना प्राण अर्पित कर दिया।

इस वस्त्र को संत पापा नये मेट्रोपोलिटन महाधर्माध्यक्षों को प्रेरित संत पेत्रुस और पौलुस के त्योहार के दिन 29 जून को हर साल प्रदान करते हैं। जो यह दिखाता है कि वे संत पापा तथा सार्वभौमिक कलीसिया के साथ जुड़े हुए हैं तथा अपने लोगों को अपने कंधे पर लेकर चलते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.