2016-06-27 17:11:00

संत पापा ने अर्मीनिया की प्रेरितिक यात्रा पूरी की


वाटिकन सिटी, सोमवार, 27 जून 2016 (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस ने अर्मीनिया की अपनी त्रिदिवसीय प्रेरितिक यात्रा को सफलतापूर्वक पूरी कर अर्मीनिया की राजधानी येरेवान से रविवार को वाटिकन पहुँचे।

अर्मीनिया के राष्ट्रपति सेजेख सारग्सयान, काथलीकोस कारेकिन द्वितीय, अरमेनियाई प्रेरितिक कलीसिया के अगुवों और काथलिक समुदाय के एक छोटे दल से विदाई की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद संत पापा ने विमान आलइतालिया से प्रेरितिक यात्रा में गये अपने अन्य सहयोगियों के साथ रोम हेतु उड़ान भरी।

अपनी 14वीं प्रेरितिक यात्रा के दौरान संत पापा ने प्राधिधर्माध्यक्ष कारेकिन के साथ एक सामान्य घोषणा पर हस्ताक्षर किया। उन्होंने ख्रीस्तीय एकता में विकास हेतु उनका धन्यवाद किया और विश्व में शांति व्यवस्था हेतु उनका आह्वान किया।

संत पापा ने प्रेरितिक यात्रा में, देश के नरसंहार स्मारक संग्रहालय का दौरा करने के साथ साथ ख्रीस्तीय एकतावर्धक प्रार्थना सभा, देश के उत्तरी शहर ग्युमरी, तुर्की की सीमा रेखा स्थित खोर विराप के मठ जहाँ देश के शासकों ने सन् 301 में ख्रीस्तीय धर्म को राज्य धर्म के रूप में घोषित किया था आदि कई स्थानों का दौरा किया।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.