2016-06-24 17:06:00

'लोगों की इच्छा का सम्मान किया जाए': संत पापा फ्राँसिस


विमान, शनिवार, 24 जून 2016 (वी आर सेदोक) : संत पापा फ्रांसिस ने यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए ब्रिटेन के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह दोनों ब्रिटेन और महादेश के देशों की भलाई के लिए "गारंटी" के साथ इसका पालन किया जाना चाहिए।

आर्मीनिया की राजधानी येरेवान की यात्रा के दौरान संत पापा फ्राँसिस ने विमान पर सवार पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जनमत के परिणाम का सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि लोग यही चाहते थे।

उन्होंने कहा,"यह इच्छा लोगों द्वारा व्यक्त की गई थी और ब्रिटेन के लोगों की भलाई के साथ-साथ, यूरोपीय महादेश के सह-अस्तित्व की गारंटी के लिए हम सब की एक बड़ी जिम्मेदारी है।"

संत पापा फ्रांसिस ने कोलम्बिया में सरकार और एफएआरसी विद्रोहियों के बीच संघर्ष विराम पर हस्ताक्षर करने हेतु संतोष व्यक्त किया ।

उन्होंने कहा, "कल मिले इस खबर से मैं खुश हूँ। पचास से भी अधिक सालोँ से गुरिल्ला युद्ध में बहुत खून खराबा हुआ। यह अच्छी खबर है।"

उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रों की मध्यस्थता से समझौता स्थापित हो पाया है यह कभी उलटा नहीं होना चाहिए।

अंत में संत पापा फ्राँसिस ने कोलंबिया द्वारा उठाए गये इस कदम के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। 








All the contents on this site are copyrighted ©.