2016-06-24 16:21:00

ब्रिएग्जिट मुद्दे पर बिटेन काथलीक समुदाय विभाजित


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 24 जून 2016 (सेदोक) “काथलीक वॉईसेस” के एक ब्रितानी उद्घोषक ने कहा कि ब्रिएग्जिट मुद्दे पर न केवल ब्रितानी वरन् कथालीक समुदाय भी विभाजित हैं।

लंदन अवस्थित एक नव नियुक्त चिकित्सक जेम्स न्युमैन, काथलीक वॉईसेस दल के सदस्य ने उक्त बातें सुसी होज्स से कहीं। उनकी यह टिप्पणी उस वक्त आई जब ब्रिटेन के ऐतिहासिक जनमत संग्रह ने इस फैसले को राष्ट्र के हाथों छोड़ दिया कि देश यूरोपीय संघ का अंग बना रहे या नहीं। जन सर्वेक्षण के मुताबिक रहना या छोड़ना दो पक्षों को लेकर बराबर मत डाले गये हैं जिसके कारण एक असमंजस की स्थिति बनी हुई है।    

एक सवाल के जवाब में कि क्या ब्रितानी समाज में अलगाव के धाव चंगे किये जायेंगे जो जन सर्वेक्षण की ओर से किये गये हैं न्युमैन ने कहा कि उन्हें आशा है कि यह संभव है। वे “मेलमिलाप” की जरूरत पर विश्वास करते हैं क्योंकि “बहुत सारे मतदाता ऐसे हैं जो अपने को परित्यक्त समझते हैं और यह उन पर निर्भर करता है कि वे किस पक्ष में अपना मत उपयोग करना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा कि सरकार को एकीकरण रूख को अपने की जरूरत हैं और हारने वाले दल के साथ मतदान के मुताबिक रवैया अपने की जरूरत है। “सरकार को हारने वालों दल के साथ मध्य मार्ग का चुनाव करने की जरूरत है जिससे उनके मुद्दों का भी ध्यान रखा जा सकें।”    

 








All the contents on this site are copyrighted ©.