2016-06-24 16:27:00

कोलम्बिया और कोलंबियाई क्रांतिकारी बलों के बीच गोली बारी रोकथाम की सहमति


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 24 जून 2016 (सेदोक) कोलम्बिया सरकार और कोलंबियाई मुख्य क्रांतिकारी दल (एफएआरए) के बीच युद्ध विराम हेतु द्विपक्षीय समझौता की घोषणा की गई है।

विदित हो की 51 वर्षो की लड़ाई के बाद जिसमें देश की एक चौथाई जनसंख्या, लाखों लोगों के  मारे जाने और करीब 7 लाख लोगों के विस्थापित होने के बाद युद्ध विराम की घोषणा दोनों पक्षों की ओर से की गई है जिसका निरीक्षण स्वतंत्र तरीके से किया जायेगा। इस समझौते की अध्यक्षता कोलम्बिया के राष्ट्रपति जुआन मनुवेल सानतोस और एफएआरए के नेताओं द्वारा की जायेगी। समझौते के दौरान मेहमानों के रूप में क्यूबा के राष्ट्रपति राउलो कास्त्रो, चिली के राष्ट्रपति मीकेल बाकेलेत और संयुक्त राष्ट्र संघ के महा सचिव बान की मून को आमंत्रित किया जायेगा।

समझौता के ये अथक प्रयास विगत तीन सालों से हवाना में किये जा रहे थे, जहाँ क्यूबा को मुख्य मसलों के समाधान का कार्यभार सौंपा गया था जो अंततः पाँच दशकों से कोलम्बियाई क्रांतिकारी दल का सरकार से व्यापक युद्ध को विराम देगा। समझौते के तहत जमीन बंदोबस्त, क्रांतिकारी दल द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक, अपने गुरिल्ला लड़ाकों को शांति सेवक के रूप में परिवर्तित कर राजनीतिक दल की स्थापना और विशेषकर युद्ध अपराधों के खिलाफ मुकदमा चलाने जैसे मामले शामिल हैं।

ज्ञात हो कि इन सारे प्रयासों के बावजूद सरकार राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेना (ईएलएन) से शांति कायम करने में असमर्थ रही है।








All the contents on this site are copyrighted ©.