2016-06-24 16:09:00

अर्जेटीना के राष्ट्रीय युख्रारिस्तीय सम्मेलन पर संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 24 जून 2016 (सेदोक) संत पापा फाँसिस ने अर्जेंटीना में 16 से 19 जून तक आयोजित राष्ट्रीय यूख्रारिस्तीय सम्मेलन के सफल समापन पर महाधर्माध्यक्ष जोस मारिया आरंनचेदो को व्यक्तिगत तार संदेश प्रेषित किया।

अर्जेंटीना काथलीक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के सभापति जोस मरिया को भेजे गये एक संक्षिप्त संदेश में संत पापा ने लिखा, “इसकी आवश्यकता थी कि हम बिना भय के इस अवसर पर एक दूसरे के करीब आयें और अपने को ईश्वर के प्रेम से सराबोर होने दें।”

उन्होंने कहा, “जिन कठिनाइयों से हो कर आप गुजर रहें हैं मैं उनसे वाकिफ हूँ। ईश्वर हमारा बल बने जिससे हम उन कठिनाइयों का सामना साहसपूर्वक करते हुए अपने बीच न्याय और सेवा के कार्य विशेषकर उनके लिए कर सकें जो गरीब और जरूरतमंद हैं।”  

यूख्रारिस्तीय सम्मेलन का समापन देश की 200वीं वर्षगाँठ के ठीक पहले हुआ जब राष्ट्र को स्पेन से स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी। वाटिकन राज्य के सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने संत पापा कि ओर से यूख्रारिस्तीय सम्मेलन संदेश जून महीने के शुरू में ही प्रेषित कर दिया था जहाँ उन्होंने सम्मेलन में सहभागी होने वालों के प्रति आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट किया था। 








All the contents on this site are copyrighted ©.