2016-06-21 16:04:00

ऑर्थोडोक्स कलीसिया के शीर्ष पर हुए हमले की निंदा, जैकोबाइट कलीसिया


एर्नाकुलम, मंगलवार, 21 जून (ऊकान): केरल स्थित जैकोबाइट सीरियाई काथलिक कलीसिया के प्रमुख मार बसेलिओस थोमस प्रथम ने सीरिया के आर्थोडोक्स कलीसिया के सर्वोच्च नेता प्राधिधर्माध्यक्ष इग्नासियुस एप्रेम द्वितीय पर लक्षित एक आतंकवादी हमले की निंदा की है। यह हमला रविवार 19 जून को उत्तर-पूर्वी सीरीया के क्वामिश्ली स्थित संत गाब्रिएल गिरजाघर में ओर्थोडोक्स पेंतेकोस्त समारोह और 19वीं सदी में असीरियाई ख्रस्तीयों और अरमेंनियों के खिलाफ तुर्क नरसंहार के स्मरणोत्सव के दौरान हुआ।

स्थानीय गवाहों के अनुसार गिरजाघर (इमारत) के बाहर हमलावर ने आत्मघाती बम से स्वयं को उड़ा दिया। इस हमले में प्राधिधर्माध्यक्ष इग्नासियुस एप्रेम द्वितीय बच गये पर असीरियाई सुतोरो सुरक्षा बल के 3 सुरक्षकर्मियों की जाने गई और 5 गंभीर रुप से घायल हैं।

अरमीन सूत्रों के मुताबिक हमले का लक्ष्य सीरिया के आर्थोडोक्स कलीसिया के सर्वोच्च नेता प्राधिधर्माध्यक्ष इग्नासियुस एप्रेम द्वितीय थे। आधिकारिक तौर पर किसी ने भी हमले का उत्तरदायित्व नहीं लिया है।

क्वामिश्ली में असीरियाई समुदाय पर 6 महिने के अंदर यह चौथी घटना है। 22 मई के इस्लामिक स्टेट के एक आत्मघाती हमले में 5 लोगों की जाने गई थी उनमें से 3 असीरियाई ख्रीस्तीय थे।

विदित हो कि प्राधिधर्माध्यक्ष इग्नासियुस एप्रेम द्वितीय केरल स्थित जैकोबाइट कलीसिया सीरो मालाबार (सीरियाई) कलीसिया के शीर्ष (सर्वोच नेता)हैं। इस वर्ष फरवरी महिने में उन्होंने केरल का दौरा किया था। केरल की स्थित जैकोबाइट सीरियन कलीसिया तथा केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने भी इस हमले की निन्दा की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.