2016-06-18 15:53:00

वाटिकन की मदद से नौ सीरियाई शरणार्थी रोम पहुँचे


वाटिकन सिटी, शनिवार, 18 जून 2016 (वीआर अंग्रेजी): वाटिकन की मदद से बृहस्पतिवार को दो ख्रीस्तीयों समेत नौ सीरियाई शरणार्थियों का एक दल लेसबोस द्वीप के कारा तेपे शरणार्थी शिविर से रोम पहुँचा।  

संत पापा फ्राँसिस ने 16 अप्रैल को लेसवोस द्वीप की यात्रा के दौरान तीन सीरियाई परिवारों को रोम लाया था।

वाटिकन प्रेस वक्तव्य अनुसार वाटिकन जेंडरमरिया (पुलिस) ने ग्रीस के आंतरिक मंत्रालय, ग्रीक शरणस्थान सेवा तथा संत इजिदो समुदाय की मदद द्वारा उन शरणार्थियों को एथेंस से रोम लाया है जिन्हें संत इजिदो समुदाय द्वारा आवास प्रदान किया जाएगा।

रोम आये शरणार्थियों में छः प्रौढ़ एवं तीन बच्चे हैं जो सीरिया के हैं तथा कारा तेपे शरणार्थी शिविर में रह रहे थे। वे तुर्की से लेसवोस आये हुए थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.