2016-06-15 16:44:00

कलीसिया में धर्माधिकारी वर्ग और करिश्माई संबंध पर सीडीएफ का पत्र


वाटिकन सिटी, बुधवार,15 जून 2016 (वीआर सेदोक) :  वाटिकन प्रेस कार्यालय में मंगलवार 14 जून को एक संवाददाता सम्मेलन में विश्वास के सिद्धांत हेतु गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के सचिव कार्डिनल लुडविग मुलर और महाधर्माध्यक्ष लुइस लादारिया द्वारा हस्ताक्षरित “कलीसिया के जीवन और मिशन के लिए धर्माधिकारी वर्ग और करिश्माई उपहार बीच के संबंध” पर “जुवेनसित एक्लेसिया” (कलीसिया को फिर से युवा बनाना) नामक एक पत्र जारी किया गया। संत पापा फ्राँसिस ने 14 मार्च को एक भेट के दौरान विश्वास के सिद्धांत हेतु गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ सचिव कार्डिनल लुडविग मुलर को दिनांक 15 मई 2016, पेन्तेकोस्त  के समारोह में पत्र के प्रकाशन का आदेश दिया था।

 पत्र में काथलिक कलीसिया के धर्माध्यक्षों को संबोधित किया गया है। पत्र में जोर देकर बताया गया है कि कलीसिया के जीवन और मिशन के लिए धर्माधिकारी वर्ग और करिश्माई उपहार दोनों ही आवश्यक हैं करिश्माई आंदोलनों और समूहों को धर्माधिकारियों की आज्ञा का पालन करने की जरूरत है तथा करिश्माई आंदोलनों और समूहों को स्वतंत्र रुप से कलीसिया की सेवा करने का अधिकार नहीं है। पत्र में यह भी कहा गया है कि कलीसिया को जीवित और सशक्त बनाए रखने के लिए करिश्माई आंदोलन आवश्यक व महत्वपूर्ण है पर उनमें "कलीसियाई परिपक्वत" की आवश्यकता है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.