2016-06-14 11:13:00

फिलीपीन्स, अब्बू सैफ ने की कनाडा के बन्धक की हत्या


मनीला, मंगलवार, 14 जून 2016 (एशियान्यूज़): फिलीपिन्स में क्रियाशील इस्लामी आतंकवादी दल अब्बू सैफ़ ने, फिरौती राशि न मिलने के बाद, विगत वर्ष बन्धक बनाये गये कनाडा के नागरिक रॉबर्ट हॉल की हत्या कर दी है। 

फिलीपिन्स के सुरक्षा सूत्रों ने केनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन तथा फिलीपिनो वेबसाईट रैपलर को बताया कि फिरौती राशि का अल्तिमेत्तम समाप्त हो जाने पर सोमवार को रॉबट हॉल की हत्या कर दी गई।

इसी बीच, फिलीपिन्स की सरकार ने दक्षिणी फिलीपिन्स में क्रियाशील इस मुसलमान लड़ाका दल के विरुद्ध सैन्य कार्रवाई शुरु कर दी है।

श्री रॉबर्ट हॉल, उनकी पत्नी मरिया प्लोर, नॉरवे के कारतान सेकिंगस्टाड तथा उनके साथी कनाडा के जॉन रिड्सडेल का अपहरण दावाओ शहर के निकट एक समुद्री तट से विगत सितम्बर माह में कर लिया गया था।

25 अप्रैल को बन्धकों को जोलो द्वीप स्थित अब्बू सैफ़ के अड्डे पर ले जाया गया था जहाँ जॉन रिड्सडेल की हत्या कर दी गई थी।

अब्बू सैफ़ एक छोटा किन्तु बहुत ही ख़तरनाक एवं हिंसक इस्लामी चरमपंथी दल है दक्षिणी फिलीपिन्स को राष्ट्र से अलग करने की मांग करता रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.