2016-06-09 15:55:00

विश्व युवा दिवस करुणा पर आधारित


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 9 जून 2016 (वीआर सेदोक): पोलैंड के क्राकॉव में होने वाले आगामी विश्व युवा दिवस की विषयवस्तु करुणा पर आधारित है जिसका नेतृत्व 26 से 31 जुलाई तक संत पापा फ्राँसिस करेंगे।

क्राकॉव के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल स्तानिसलाव डजीविस्क ने वाटिकन रेडियो से बातें करते हुए कहा कि आगामी विश्व युवा दिवस की विषयवस्तु करुणा पर आधारित होगी। उन्होंने कहा कि अब से और कुछ ही समय रह गये हैं जब 194 देशों के युवा अपने समानों के साथ विश्व युवा दिवस में भाग लेने हेतु पोलैंड के क्राकॉव की ओर रवाना होंगे। इस मिलन समारोह का एक अलग ही महत्व है क्योंकि यह संत पापा जोन पौल द्वितीय की जन्म भूमि में आयोजित है।

कार्डिनल स्तानिसलाव ने कहा कि देश में समारोह की तैयारी बड़े जोर-शोर से हो रही है। उन्होंने पोलैंड आने हेतु युवाओं की उत्सुकता पर ध्यान देते हुए कहा, ″ निश्चय ही वे संत पापा से मुलाकात करने हेतु क्राकॉव आना चाहते हैं किन्तु मैं सोचता हूँ कि वे करुणा को समर्पित वर्ष के कारण भी यहाँ आना चाहते हैं क्योंकि क्राकॉव दिव्य करुणा का केंद्र है। यहीं से येसु ख्रीस्त ने पूरे विश्व को सि. फौस्तीन के माध्यम से संदेश दिया था किन्तु वह अकेले क्या कर सकती थी अतः दूसरे प्रेरित संत पापा जोन पौल द्वितीय आये जिन्होंने इस संदेश को फैलाया। उन्होंने दिव्य करुणा की भक्ति का प्रचार पूरे विश्व में किया और अब संत पापा फ्राँसिस उसी करुणा के प्रचार को आगे बढ़ा रहे हैं।″

कार्डिनल ने गौर किया कि संत पापा जोन पौल द्वितीय की तरह संत पापा फ्राँसिस भी युवाओं तक पहुँचते हैं तथा विश्व युवा दिवस में सक्रिय भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि हम इसमें निरंतरता देखते हैं संत पापा जोन पौल द्वितीय ने इसकी शुरूआत की, संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें ने उसे जारी रखा तथा अब संत पापा फ्राँसिस उसे आगे बढ़ा रहे हैं।

संत पापा जोन पौल द्वितीय ने यह महसूस किया कि युवा खोजते एवं प्रश्न पूछते हैं जिन्हें उत्तर दिया जाना एवं जिन्हें मार्गदर्शन दिया जाना चाहिए। युवाओं को एक अच्छे चरवाहें की आवश्यकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.