2016-06-08 16:02:00

पृथ्वी के नमक और प्रकाश बनो, संत पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, बुधवार, 8 जून 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्रांसिस ने विश्वासियों से आग्रह किया है कि वे सच्चे ख्रीस्तीय बनें और दूसरों के जीवन को सुगंध से भर दें, स्वयं को प्रकाश में चमकने की परीक्षा से बचाते हुए अपने पड़ोसियों और मानव जाति के लिए विश्वास की रोशनी लायें।

वाटिकन स्थित प्रेरितिक आवास संत मर्था के प्रार्थनालय में मंगलवार 7 जून को ख्रीस्तयाग प्रवचन में संत पापा ने संत मत्ती के सुसमाचार पाठ पर चिंतन किया जहाँ येसु अपने चलों से कहते हैं कि तुम पृथ्वी के नमक हो, तुम संसार की ज्योति हो।

संत पापा ने कहा कि ख्रीस्तीयों को खुद के लिए नहीं अपितु दूसरों के लिए नमक और प्रकाश बनना है। दूसरों के जीवन में प्रकाश लाना है और उनके जीवन को खुशियों की सुगंध से भर देना है। ख्रीस्तीयों को पृथ्वी के नमक और प्रकाश बने रहने के लिए एक चीज की आवश्यकता है और वह है प्रार्थना। प्रकाश उत्पन्न करने के लिए उन्हें प्रार्थना रुपी बैटरी का उपयोग करना जरुरी है।

उन्होंने कहा कि लोग कलीसिया के लिए बहुत सारे दया के काम कर सकते हैं बड़े अस्पताल बनवा सकते हैं, काथलिक विश्व विद्यालय खोल सकते हैं। कलीसिया के बड़े उपकारक के रुप में उन्हें पुरस्कृत किया जा सकता है लेकिन यदि वे प्रार्थना नहीं करते हैं तो उनका जीवन अंधकार में होगा या फीके ढंग से जलेगा।

संत पापा ने कहा, प्रार्थना ख्रीस्तीयों के जीवन में रोशनी लाती है। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण तथ्य है इसे जीवन में बहुत गंभीरता से लेना है। त्रित्वमय ईश्वर की आराधना, धन्यवाद की प्रार्थना तथा निवेदन प्रार्थना इत्यादि ये सारी प्रार्थनाएँ दिल से आनी चाहिए।

उन्होंने कहा ख्रीस्तीय दूसरों का लिए नमक बनने हेतु बुलाये गये हैं जिससे वे अपना जीवन देकर दूसरों के जीवन में सरसता लायें। नमक का इस्तेमाल स्वयं के लिए नहीं अपितु दूसरी खाद्य पदार्थों को स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जाता है।

संत पापा ने कहा खीस्तीयों को नमक और प्रकाश के रुप में अपने आप को लगातार देते रहने की कृपा बपतिस्मा के समय मिली है। सरेप्ता की विधवा का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उसने नबी एलीयाह की बातों पर विश्वास किया और उसके मटके का आटा और कुप्पी का तेल कभी खत्म नहीं हुआ। उन्होंने ख्रीस्त विश्वासियों को स्वयं को प्रकाश में चमकने की परीक्षा से बचाते हुए अपने पड़ोसियों और पूरी दुनिया में नमक और ज्योति बनकर विश्वास की रोशनी फैलाने की प्रेरणा दी।








All the contents on this site are copyrighted ©.