2016-06-07 12:23:00

विभाजित ख्रीस्तीयों के लिये कार्डिनल पारोलीन ने की प्रार्थना की अपील


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 7 जून 2016 (सेदोक): मरिया एलीज़ाबेथ हेज़लब्लाड की सन्त घोषणा हेतु अर्पित धन्यावाद ज्ञापन ख्रीस्तयाग के अवसर पर वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने बिछड़े हुए ख्रीस्तीयों के बीच एकता के लिये प्रार्थना की अपील की।

सन्त हेज़लब्लाड के गुणों का बखान कर कार्डिनल महोदय ने सन्त ब्रिजिड के पवित्रतम मुक्तिदाता को समर्पित धर्मसंघ की धर्मबहनों से आग्रह किया कि वे प्रभु येसु ख्रीस्त के अनुयायियों के बीच पूर्ण एकता के लिये सतत् प्रार्थना करें।

ख्रीस्तयाग के अवसर पर प्रचवन करते हुए कार्डिनल पारोलीन ने कहा, "ख्रीस्तीयों के बीच एकता की प्रभावात्मकता हमारे भले मनोरथों  से नहीं अपितु प्रभु येसु के साथ एकता के सूत्र में बँधने की क्षमता पर निर्भर है। जब हम येसु के साथ एकप्राण होंगे तब ही उनके अनुयायियों के बीच भी एकता स्थापित हो सकेगी।"

कार्डिनल पारोलीन ने कहा कि नई सन्त मदर हेज़लब्लाड ने ख्रीस्तीयों के बीच एकता के मर्म को समझ लिया था और इसीलिये उन्होंने प्रार्थना को अधिकाधिक महत्व दिया क्योंकि प्रार्थना के बिना एकतावर्द्धक प्रयासों का कोई मतलब नहीं रह जायेगा।

मरिया एलीज़ाबेथ हेज़लब्लाड का जन्म स्वीडन के एक लूथरन ख्रीस्तीय परिवार में हुआ था  जिन्होंने बहुत मनन-चिन्तन एवं प्रार्थना के उपरान्त काथलिक कलीसिया का आलिंगन कर लिया था।

कार्डिनल पारोलीन ने ख्रीस्तीयों के बीच एकता के महानायकों जैसे इंग्लैण्ड के पौल वॉट्सन तथा फ्राँस के पौल कोर्तियेर का स्मरण दिलाया जिन्होंने प्रभु ख्रीस्त के अनुयायियों के बीच एकता के लिये एकतावर्द्धक प्रयासों की पहल की थी। विशेष रूप से, पौल कोर्तियेर की जिन्होंने ख्रीस्तीय एकता सप्ताह का सूत्रपात किया था। उन्होंने कहा कि मदर हेज़लब्लाड ने ख्रीस्तीय एकता के इन्हीं महानायकों के पदचिन्हों पर चलते हुए अपने धर्मसंघ की बहनों को ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक प्रयासों के साथ जुड़ने का आमंत्रण दिया है।

कार्डिनल पारोलीन ने कहा कि मदर हेज़लब्लाड का यह दृढ़ विश्वास था कि ईश्वरीय मुक्तियोजना में विश्व को उसकी भूमिका और बुलाहट की पुनर्खोज में मदद प्रदान करने के लिये यह अनिवार्य है कि ख्रीस्त के समस्त अनुयायियों के हृदय में एकता का बीच प्रस्फुटित हो।








All the contents on this site are copyrighted ©.