2016-06-07 12:28:00

10 से 12 जून तक कार्डिनल सान्द्री तुर्की में


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 7 जून 2016 (सेदोक): तुर्की के इस्तानबुल शहर में मान्यवर रूबेन तियेर्रा ब्लान्का गोनज़ालेस के धर्माध्यक्षीय अभिषेक समारोह की अध्यक्षता हेतु पूर्वी रीति की कलीसियाओं के लिये गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल लेओनार्द सान्द्री 10 से 12 जून तक तुर्की की यात्रा करेंगे। 

वाटिकन द्वारा प्रकाशित एक विज्ञप्ति में सोमवार को यह सूचना प्रदान की गई और साथ ही इन दो दिनों के कार्यक्रम का पूर्ण विवरण प्रदान किया गया।

फ्राँसिसकन धर्मसमाजी मान्यवर रूबेन तियेर्रा ब्लान्का गोनज़ालेस इस्तानबुल के प्रेरितिक प्रतिधर्माध्यक्ष एवं बीज़ेन्टीन कलीसियाई धर्मक्षेत्र के प्रेरितिक प्रशासक हैं।

प्रकाशित कार्यक्रम के अनुसार कुस्तुनतुनिया के प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलोम प्रथम के आमंत्रण पर शऩिवार 11 जून को कार्डिनल सान्द्री फनार में दिव्य धर्मविधिक प्रार्थना में भाग लेंगे तथा इसी दिन अपराह्न इस्तानबुल के लातीनी महागिरजाघर में इज़मीर के महाधर्माध्यक्ष लोरेन्सो पीरेत्तो तथा अनातोलिया के धर्माध्यक्ष पाओलो बिज़ेत्ती के साथ धर्माध्यक्षीय अभिषेक अनुष्ठान समारोह में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

रविवार, 12 जून को कार्डिनल सान्द्री इस्तानबुल स्थित "माँ मेसन" नामक निवास पर ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। अकिंचन धर्मबहनों के धर्मसंघ द्वारा स्थापित इस निवास में वयोवृद्धों एवं समाज से परित्यक्त लोगों को शरण प्रदान की जाती है। इस अवसर पर इस्तानबुल में शरण प्राप्त कर रहे ईराक एवं सिरिया के शरणार्थी भी उपस्थित रहेंगे। ख्रीस्तयाग के उपरान्त कार्डिनल सान्द्री इसी स्थल पर शरणार्थियों एवं वयोवृद्धों के साथ मध्यान्ह भोजन करेंगे।

तुर्की की यात्रा के दौरान तुर्की स्थित परमधर्मपीठीय प्रेरितिक राजदूतावास के अन्तरिम अधिकारी मान्यवर आन्जेलो आक्कातीनो कार्डिनल महोदय के साथ होंगे। अपनी तुर्की यात्रा के दौरान कार्डिनल सान्द्री इस्तानबुल स्थित परमधर्मपीठीय प्रेरितिक प्रतिनिधि निवास में पड़ाव करेंगे। यह वही निवास है जहाँ प्रेरितिक प्रतिनिधि आन्जेलो जोसफ रोनकाल्ली निवास करते थे जो बाद में सन्त पापा जॉन 23 वें हुए।








All the contents on this site are copyrighted ©.