2016-06-01 17:00:00

संत पापा फ्रांसिस : पुरोहितों की जयंती में उनके लिए प्रार्थना


वाटिकन सिटी, बुधवार, 1 जून 2016 (सेदोक) : “मैं येसु के पवित्र हृदय को समर्पित पूरे जून महीने में अपने पुरोहितों के लिए प्रार्थना और स्नेहपूर्ण निकटता के लिए आप प्रत्येक को आमंत्रित देता है ताकि वे हमेशा प्यार और करुणा से भरे हृदय की छवि को दर्शा सकें।”

संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान एकत्रित तीर्थयात्रियों को याद दिलाते हुए कहा कि शुक्रवार 3 जून को कलीसिया येसु के पवित्र दिल का त्योहार मनाती है। इस वर्ष पुरोहितों की जुबली की वजह से त्योहार और ही संगीन हो गया है।

संत पापा पियुस नवें द्वारा सन् 1856 ई. में येसु के पवित्र हृदय का पर्व शुरू की गई थी। 160 वीं वर्षगांठ के अवसर पर पुरोहितों की जयंती मनायी जा रही है। वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जुबली मनाने के लिए देश-विदेश से करीब 6000 पुरोहित और गुरुकुल छात्रगण रोम में जमा हो गये हैं। 1 से 3 जून तक वे प्रार्थना और चिंतन में समय बिताएंगे साथ ही जुबली के लिए समर्पित गिरजाघरों की तीर्थयात्रा करेंगे। 

जयंती समारोह का समापन संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में शुक्रवार जून 3 को संत पापा के संचालन में पवित्र मिस्सा बलिदान के साथ होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.