2016-06-01 16:53:00

लंदन के जाइनोलोजी संस्थान के प्रतिनिधियों के साथ संत पापा फ्राँसिस की मुलाकात


वाटिकन सिटी, बुधवार, 1 जून 2016 (सेदोक) : वाटिकन स्थित संत पौल छठवे सभागार में बुधवार 1 जून को संत पापा फ्राँसिस ने लंदन के जाइनोलोजी संस्थान के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की।

संत पापा ने प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि वे उनसे मिलकर अत्यंत प्रसन्न हैं। यह मुसाकात सृष्टि की  देखभाल हेतु हम प्रत्येक की जिम्मेदारी को बढ़ा देती है। सृष्टि हमारे लिए एक उपहार स्वरुप मिली है और इसकी देखभाल करना हमारा फर्ज बनता है। सृष्टि हमारे सृजनहार ईश्वर का दर्पण है। यह प्रकृति का दर्पण है, सभी प्रकृति का और यहां तक कि हमारे जीवन का भी दर्पण है।

 हम सब को धरती मां प्यारी है क्योंकि यह हमें जीवन देती है और हमारी रक्षा करती है। धरती हमारी बहन के समान है जो हमारे जीवन यात्रा में हमारे साथ चलती है। तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम एक माँ व बहन के समान कोमलता और शांति के साथ इसकी देखभाल में एकजुट होकर काम करें। सृष्टि की देखभाल और रक्षा करना, पूरी मानवता की देखभाल और रक्षा करना है।

अंत में संत पापा ने पृथ्वी की रक्षा में संलग्न उनके सभी कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.