2016-05-28 17:00:00

सिंगापुर के राष्ट्रपति से संत पापा की मुलाकात


वाटिकन सिटी, शनिवार, 28 मई 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 28 मई को सिंगापुर के राष्ट्रपति टोनी तान केंग याम से मुलाकात की जिन्होंने बाद में क्रमशः वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं वाटिकन विदेश सचिव मोन्सिन्योर पौल गल्लाघेर से भी मुलाकातें कीं।

वाटिकन प्रेस सम्मेलन में कहा गया कि सौहार्दपूर्ण मुलाकात में वाटिकन एवं सिंगापुर के बीच अच्छे संबंधों पर चर्चा की गयी, साथ ही, कलीसिया एवं सिंगापुर के समाज के बीच सहयोग पर भी गौर किया गया, खासकर, शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में।

वक्तव्य में यह भी बतलाया गया कि मुलाकात के दौरान कुछ अंतरराष्ट्रीय एवं स्थानीय मुद्दों तथा राजनीतिक स्थितियों पर विचार किया गया, विशेषकर, दक्षिणी एशिया में मानव अधिकार, स्थायित्व, न्याय एवं शांति को बढ़ावा देने हेतु अंतरधार्मिक वार्ता एवं अंतर-सांस्कृतिक वार्ता को महत्व दिया जाए।








All the contents on this site are copyrighted ©.