2016-05-27 16:33:00

पवित्र यूखारिस्त की शोभायात्रा


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 27 मई 2016 (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस ने रोम के संत जोन लातरेन के महागिराजा घर की सीढ़ियों में येसु के परम पवित्र शारीर और रक्त के महोत्सव का मिस्सा अर्पित किया और पवित्र यूखारिस्त की शोभायात्रा में विश्वासियों की अगुवाई की।

 मिस्सा बलिदान के उपरान्त मोमबत्तियाँ प्रज्वलित कर पवित्र यूखारिस्त की शोभायात्रा निकाली गई जो संत योहन लातरेन के महागिरजाघर से होते हुए संत मरिया मेजर महागिरजाघर में संपन्न हुई। यह विश्वासियों के समुदायों, पल्लियों, करुणा के कार्य में संलग्न संस्थानों के लोगों हेतु अपने विश्वास की अभिव्यक्ति का एक सुनहरा अवसर रहा कि येसु ख्रीस्त वास्तव में, सचमुच में रोटी और दाखरस के रूप में सशरीर पवित्र यूखारिस्त में उपस्थित रहते हैं।

साधारण जनता पैदल चलते हुए और लातरेन महागिरजाघर से मेरी मेजर महागिरजाघरों के बीच मेरुलाना मार्ग पर पड़ने वाले घरों और मकानों के लोगों ने भी अपने घरों की खिड़कियाँ और गलियारों को खोल कर शोभा यात्रा में भाग लिया।

मिस्सा बलिदान, शोभायात्रा और आराधना का समापन करीबन दो घण्टा तीस मिनट में हुए जिससे अंत में संत पापा फ्राँसिस ने सभों को विशेष आशीर्वाद प्रदान किया।  








All the contents on this site are copyrighted ©.