2016-05-26 15:25:00

बच्चों की रक्षा करना प्रत्येक का कर्तव्य है


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 26 मई 2016 (वीआर अंग्रेजी): ″बच्चों की रक्षा करना प्रत्येक का कर्तव्य है, विशेषकर, शोषण, मानव तस्करी और विकृत व्यवहार की जोखिम में पड़े बच्चों की।″  

बुधवार को आमदर्शन समारोह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाल गुम दिवस पर संत पापा फ्राँसिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ″राजनीतिक और धार्मिक अधिकारियों को अपने अंतःकरण की जाँच करनी चाहिए तथा उन बच्चों के चेहरे पर उदासी आने से बचाने के लिए लोगों में जागरूकता लानी चाहिए जो शोषित हैं, अपने परिवार से दूर हैं अथवा सामाजिक पृष्ठभूमि के कारण शांति पूर्वक विकास से वंचित हैं और भविष्य को आशा के साथ नहीं देख सकते हैं।

ज्ञात हो कि अंतर्राष्ट्रीय बाल गुम दिवस की स्थापना संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा सन् 1983 ई. में हुई था। कहा जाता है कि अंतर्राष्ट्रीय बाल गुम दिवस की स्थापना न्यूयॉक शहर में 6 वर्ष के बालक एतान पात्ज़ के खोने के चार साल बाद की गयी थी। 25 मई को जिस दिन वह बालक खो गया था हर साल याद किया जाता था। सन् 1998 ई. से बाल गुम दिवस अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाने लगा।

संत पापा ने सभी से प्रार्थना करने का आग्रह किया कि प्रत्येक अपने प्रियजनों के स्नेह को प्राप्त कर सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.