2016-05-21 16:40:00

पास्का पर्व के दिन हुए बम विस्फोट से पीड़ित लोगों को, करीतास की सहायता


लाहौर, शनिवार, 21 मई 2016 (एशियान्यूज़): काथलिक उदारता संगठन कारितास पाकिस्तान ने लाहौर के पंजाब प्रांत में पास्का पर्व के दिन हुए बम विस्फोट से पीड़ित लोगों को सहायता राशि के रूप में 40 हज़ार रूपये (380 यू एस डॉलर) प्रदान किये।

अनुदान 19 लाभार्थियों को प्रदान किया गया जिसमें चार मुस्लिम परिवार के हैं।

लाभार्थियों में से एक 17 वर्षीय अहमद मुश्ताक जो एक मुसलमान हैं तथा जिन्होंने विस्फोट में अपने बायें पैर की ऐंड़ी का चार इंच खो दिया है, साथ ही उनकी श्रवण शक्ति भी चली गयी है। उनकी माँ नायिका मलिक ने एशियान्यूज़ को बतलाया, ″ख्रीस्तीयों ने हम पर बड़ी सहानुभूति दिखाई मानो कि हम उनके रिश्तेदार हों। वे सभी लोगों की देखभाल करते हैं।″  

पास्का रविवार को बच्चों के एक पार्क गुलशन ए इकबाल में तालिबान ने ख्रीस्तीयों को निशाना बना कर आक्रमण किया था जिसमें मुसलमान भी मारे गये और घायल हुए थे। विस्फोट में कुल 78 लोगों की मृत्यु हो गयी थी तथा 350 लोग घायल हो गये थे। मरने वालों में ख्रीस्तीयों की संख्या 24 थी जिनमें अधिकतर महिलाएँ एवं बच्चे थे।

एशियान्यूज़ के अनुसार करीतास ने राहत राशि के रूप में चेक लाहौर के सेक्रट हार्ट महागिरजाघर में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया। लाभार्थियों को एक-एक कर वेदी के सम्मुख बुलाया गया तथा महाधर्माध्यक्ष सेबास्तियन शाह द्वारा चेक दिये गये।

अहमद मुश्ताक की माँ ने बताया कि उनके लिए गिरजाघर में प्रवेश करना पहली बार था। विस्फोट के कारण उनके बेटे को दो सप्ताह तक अस्पताल में बिताना पड़ा तथा पाँच सर्जरी की गयी। वह अब पढ़ाई में न नहीं लगा पा रहा है जिसके कारण मनोवैज्ञानिक चिकित्सा की भी आवश्यकता है।

आर्थिक मदद के साथ-साथ कारितास मानसिक आघात से बाहर निकलने में भी लोगों की सहायता कर रहे हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.