2016-05-19 14:53:00

यूक्रेन के बच्चों से संत पापा की मुलाकात


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 19 मई 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने यूक्रेन के उन बच्चों से मुलाकात की जिन्हें विश्व में बच्चों के लिए शांति हेतु अंतरराष्ट्रीय पहल पर वाटिकन लाया गया था।

 बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में, संत पापा ने यूक्रेन के 80 बच्चों से मुलाकात करते हुए कहा, ″मैं यूक्रेन के बच्चों का बड़े स्नेह से अभिवादन करता हूँ। अनाथ तथा शरणार्थियों की स्थिति सशस्त्र लड़ाई का परिणाम है जो पूर्वी देशों में अब भी जारी है।″ 

उन्होंने कहा, ″अति पवित्र मरियम की मध्यस्थता द्वारा, मैं अपनी प्रार्थना करता हूँ कि हम शांति के लिए कार्य करें, ताकि थकी-मांदी जनता को राहत मिल सकें तथा नयी पीढ़ी को एक स्थिर भविष्य प्राप्त हो।″

बच्चों के लिए शांति हेतु अंतरराष्ट्रीय पहल का उद्घाटन यूक्रेन में 1 दिसम्बर 2015 को हुआ है जिसकी शुरूआत यूक्रेन में हंगरी के राजदूत तथा इवानो फ्राँकिस्वस्क प्रांत में हंगरी के मानद वाणिज्य दूतावास द्वारा की गयी है।

ज्ञात हो कि 2013 के नवम्बर माह में यूक्रेन में संघर्ष भड़क उठने के कारण लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा जिससे हज़ारों बच्चे प्रभावित हुए।

अप्रैल माह में संत पापा ने यूक्रेन हेतु शांति की अपील की थी तथा यूरोपीयाई कलीसियाओं को उन लोगों की मदद करने का निमंत्रण दिया था जो संघर्ष से प्रभावित हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.