2016-05-19 14:59:00

आशा और शांति के संदेशवाहक बनें, राजदूतों से संत पापा


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 19 मई 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 19 मई को, वाटिकन स्थित क्लेमेंटीन सभागार में, वाटिकन के लिए राजदूतों रूप में प्रत्यय-पत्र की प्रस्तुति के अवसर पर, एस्टोनिया, मलावी, नामीबिया, सेशल्स, थाईलैंड और जाम्बिया के राजदूतों से मुलाकात कर उन्हें आशा और शांति के संदेशवाहक बनने का प्रोत्साहन दिया।

उन्हें सम्बोधित कर उन्होंने कहा कि ‘ग़लतफ़हमी और डर’ आप्रवासी बनने के लिए मजबूर लोगों के हित में अंतरराष्ट्रीय कार्य को कमजोर न कर दे। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रीयता, संस्कृति तथा धार्मिक आस्था की भिन्नता के बावजूद, मानवता के कारण समाज और सृष्टि की रक्षा के मिशन में वे एक-दूसरे से जुड़े हैं। यह सेवा इसलिए आवश्यक है क्योंकि हमारे विश्व में अनेक लोग संघर्ष और युद्ध के कारण विस्थापित किये जाने एवं अप्रवासी बनने हेतु मजबूर हैं तथा आर्थिक संकट के कारण अनिश्चितता बढ़ती जा रही है। यह समस्या न केवल चिंता और चर्चा की मांग कर रही है किन्तु निहायत जरूरत में पड़े भाई-बहनों की ठोस मदद हेतु चुनौती दे रही है।

संत पापा ने कहा कि एकात्मता के इस कार्य को प्रभावशाली बनाने हेतु हमारे प्रयासों को शांति की खोज पर आधारित होनी चाहिए जहाँ हर व्यक्ति के मौलिक अधिकार तथा उनके समग्र विकास को पोषित तथा आश्वस्त किया जा सके। उन्होंने इसके लिए एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता बतायी तथा कहा कि जो लोग हिंसा तथा मजबूरन पलायन के कारण पीड़ित हैं हमें उनके कष्टों को विश्व समुदाय के समक्ष प्रस्तुत करना चाहिए ताकि आवाज विहीनों की आवाज हमारे द्वारा विश्व समुदाय तक पहुँच सके, खासकर, बुराई का समर्थन करने वाली हिंसा, मानव तस्करी एवं मादक द्रव्यों के व्यापार में प्रयुक्त हथियारों को हटाये जाने के प्रयास द्वारा।

संत पापा ने राजदूतों को अप्रवासियों एवं उनकी मदद कर रहे लोगों की सहायता करने का आग्रह किया। उन्होंने उन्हें आशा और शांति के संदेश वाहक बनने का प्रोत्साहन दिया। धर्म के कारण अत्याचार सह रहे लोगों की याद कर संत पापा ने उनके प्रति अपनी प्रार्थना एवं एकात्मता का आश्वासन दिया।

राजदूतों को उनके नये कार्यों की शुभकामनाएँ देते हुए संत पापा ने कहा कि उनके विभिन्न कार्यों में वे अपना समर्थन निरंतर प्रदान करते रहेंगे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.