2016-05-14 10:10:00

संत पापा ने पोलैंड के प्रधानमंत्री से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 14 मई 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 13 मई को वाटिकन के प्रेरितिक प्रासाद में पोलैंड के प्रधानमंत्री ब्याता ज़ैदलो से मुलाकात की। संत पापा से मुलाकात करने के पश्चात् प्रधानमंत्री ने वाटिकन के विदेश सचिव पौल रिचार्ड गल्लाघेर से भी मुलाकात की।

वाटिकन प्रेस वक्तव्य में कहा गया कि मुलाकात ‘सौहार्दपूर्ण’ रही जिसमें दोनों पक्षों ने पोलिश समाज में काथलिक कलीसिया के योगदान पर ग़ौर किया।

वक्तव्य में इस बात को भी रेखांकित किया गया कि विश्व युवा दिवस के अवसर पर जुलाई माह में संत पापा पोलैंड की यात्रा करेंगे। उन्होंने पोलैंड में काथलिक कलीसिया की स्थापना की 1050 वीं वर्षगाँठ समारोह पर, संत पापा के विशेष प्रतिनिधि कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन की याद की।

मुलाकात में संत पापा एवं पोलैंड के प्रधानमंत्री ने आपसी भलाई के कई अन्य मुद्दों पर भी विचार किया, खासकर, मौजूदा सामाजिक-सांस्कृतिक संदर्भ में परिवार को प्रोत्साहन तथा शरणार्थियों का स्वागत आदि।

अंततः उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के विभिन्न मसलों, शांति, सुरक्षा, सीरिया में संघर्ष और यूक्रेन एवं मध्यपूर्व में मानवीय परिस्थितियाँ आदि पर चर्चा की। 








All the contents on this site are copyrighted ©.