2016-05-13 17:24:00

हिजबुल्लाह सेनानी सीरिया में मारा गया


वाटिकन रेडियो शुक्रवार, 13 मई 2016, (सेदोक) लेबनान आतंकी समुदाय हिजबुल्लाह ने शुक्रवार को अपने एक संदेश में कहा कि उनका नायक मुस्ताफा बदरेद्दिन सीरिया आक्रमण में मारा गया है।

ज्ञात हो कि वह हिजबुल्लाह के उच्चतम् आतंकी सेना नायकों में से एक था जो अन्तराष्ट्रीय रूप से कुख्यात था। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि वह 2011 से सीरिया में आतंकी गति विधियों में संलग्न था जो यू.एन द्वारा चिह्नित पाँच हिजबुल्लाह सदस्यों में से एक था जिस पर सन् 2005 में भूतपूर्व लेबनानी प्रधानमंत्री रफ्फीक अल-हारीरी के कत्ल का जुर्म था।  

संवाद सूत्रों के मुताबिक वह इस्रराएल हवाई हमले में दमास्कुस हवाई अड्डे ने निकट मारा गया लेकिन इसराएल द्वारा अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि करना बाकी है।

बदरेद्दिन  दिवंगत हिजाबुल्लाह आतंकी नायक इमाद मुगीनिहा का दमाद था। आतंकी गतिविधियों में उनकी संलिप्तता  सन् 1980 से रेखांकित की जाती है। उसे सन् 1983 में कुवैत में किये गये बम धमाकों के जुर्म में सज़ा-ए मौत सुनाई गई थी लेकिन वह सन् 1990 से जेल से फरार हो गया था। इसके बाद उसने लेबनान से इस्रराएल और विश्व में आतंकी हमलों की रंजिशें रची।

संवाद सूत्रों के ताजा जानकारी के मुताबिक हिजाबुल्लाह नायकों में करीब 1200 लड़के सीरियाई युद्ध में मारे गये हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.