2016-05-12 16:41:00

सुसमाचार की प्रति बांटने के कारण ख्रीस्तीय गिरफ्तार


छत्तीसगढ़, बृहस्पतिवार, 12 मई 2016 (एशियान्यूज़): छत्तीसगढ़ में सुसमाचार की प्रति का वितरण करते एवंनजेलिकल ख्रीस्तीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया।

ग्लोबल कौन्सिल ऑफ इंडियन क्रिश्चियन के अध्यक्ष साजन जॉर्ज ने एशियान्यूज़ से कहा, ″धमतरी में उमेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया है जो कि किसी तरह के अनैतिक कार्य से संलग्न नहीं था। सुसमाचार की प्रति बांटना भारत के संविधान के विरूद्ध कोई धोखाधड़ी नहीं है, अतः गिरफ्तार किया जाना कानून का उलंघन एवं मानव अधिकार का हनन है।″  

उन्होंने कहा कि पुलिस ने पटेल पर धर्मांतरण का आरोप लगाया है जब कि वह सुसमाचार की प्रति बांटते हुए उसे लेने हेतु किसी पर कोई दबाव नहीं डाल रहा था।″

विदित हो कि छत्तीसगढ़ एक हिन्दू बहुल राज्य है जिसमें उनकी संख्या करीब 94.7 प्रतिशत है जबकि ख्रीस्तीयों की संख्या मात्र 1.9 प्रतिशत।

साजन जॉर्ज ने कहा कि वास्तव में, छत्तीसगढ़ ‘भारतीय जनता पार्टी’ शासित राज्य है जो ख्रीस्तीयों के विरूद्ध हिंसा का समर्थन करता है तथा उन्हें भय दिखाने के लिए पुलिस का भी सहारा देता है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.