2016-05-12 16:36:00

संत पापा ने ब्राजील में शांति एवं वार्ता की अपील की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 12 मई 2016 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने राजनीतिक उथल-पुथल के कारण ब्राजील की राष्ट्रपति दिलमा रोसेफ को गद्दी से अपदस्थ किये जाने की धमकी के कारण उत्पन्न संकट के मद्देनजर देश में शांति एवं एकता हेतु प्रार्थना एवं वार्ता की अपील की।    

बुधवार को आमदर्शन समारोह के दौरान धर्मशिक्षा माला समाप्त करने के पश्चात् उन्होंने ब्राजील की याद कर कहा, ″इन दिनों जब हम पेन्तेकोस्त महापर्व की तैयारी कर रहे हैं, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे पवित्र आत्मा की प्रचुर कृपा प्रदान करें। जिससे कि देश में कठिनाई की इस परिस्थिति में, प्रार्थना एवं वार्ता के माध्यम से आपसी सहयोग एवं शांति की राह पर लोग आगे बढ़ सकें।″

उन्होंने कहा, ″अपारेचिदा की माता मरियम उनके नजदीक रहे जो एक भली माता के रूप में अपने बच्चों को कभी नहीं छोड़ती। उनकी रक्षा करें तथा इस यात्रा में उनका मार्गदर्शन करे।″      

ज्ञात हो कि राष्ट्रपति दिलमा रोसेफ पर 2014 में पुनः चुनाव अभियान के दौरान सार्वजनिक घाटा छिपाने का दोषारोपण किया गया है। उन्होंने इस आरोप से इनकार किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.