2016-05-10 10:32:00

केरल महिला हत्या मामले में कलीसिया ने की कार्रवाई की मांग


नई दिल्ली, मंगलवार, 10 मई 2016 (ऊका समाचार): केरल राज्य में महिलाओं के विरुद्ध बढ़ती हिंसा के मद्देनज़र राजनीतिक दलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और महिला संगठनों सहित रविवार को काथलिक कलीसिया ने राज्य एवं केन्द्रीय सरकारों से आग्रह किया कि वे कानून की युवा छात्रा,  जिशा की नृशंस हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयासों को सघन करें।

30 वर्षीय कानून की छात्रा जिशा, अप्रैल माह की 28 तारीख को केरल में पोरुमबावूर स्थित अपने घर में ही बलात्कार एवं हत्या का शिकार बनी थी। शव परीक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि 'पीड़ित की आंतें फट गई थीं तथा उनके वक्ष पर दो गहरे घावों सहित शरीर के विभिन्न भागों में कम से कम 30 घाव थे।

पुलिस ने अब तक हत्या के मामले में न तो अपराधियों का पता लगाया है और न ही किसी को गिरफ्तार किया है।

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीबासीआई) की महिला समिति ने "महिलाओं के विरुद्ध इस बर्बर एवं क्रूर कृत्य" की कड़ी निन्दा की है तथा भारत में महिलाओं की सुरक्षा एवं उनकी मान मर्यादा पर गहन चिन्ता व्यक्त की है।

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के वकतव्य में कहा गया, "यह विडंबना ही है कि एक महिला को ताने मारे जाते, उसे पीटा जाता तथा जीवन के हर पग पर उसका दुरुपयोग किया जाता है तथा इससे भी गम्भीर बात यह कि वह अपने ही घर में सुरक्षित नहीं है। यह स्थिति भारत में महिलाओं की सुरक्षा पर गम्भीर सवाल उठाती है।"

वकतव्य में कहा गया, "आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों की महिलाओं की स्थिति अन्य महिलाओं की तुलना में और अधिक दयनीय है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.