2016-05-10 10:26:00

कनाडा में आगजनी के शिकार लोगों के लिये सन्त पापा की प्रार्थना


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 10 मई 2016 (सेदोक): कनाडा के उत्तरी प्रान्त आलबेर्ता में लगी आग से प्रभावित लोगों के लिये अपनी प्रार्थनाएँ प्रेषित कर सन्त पापा फ्राँसिस ने उन्हें अपने सामीप्य का आश्वासन दिया है।

सन्त पापा की ओर से प्रेषित एक पत्र में वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने कहा, "आलबेर्ता प्रान्त के फोर्ट मैकमुर्रै क्षेत्र में लगी आग के कारण हुए विनाश से सन्त पापा बहुत दुःखी हैं तथा सभी प्रभावित लोगों के लिये प्रभु ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।"

फ्रोर्ट मैकमुरे क्षेत्र में लगी आग के बाद लगभग एक लाख लोगों को अपने घर खाली करने पड़े तथा अन्यत्र शरण लेनी पड़ी है। आगजनी में 1,600 आवास भवन नष्ट हो गये हैं।

स्थानीय धर्माध्यक्षों को प्रेषित पत्र में कार्डिनल पारोलीन ने लिखा, "सन्त पापा फ्राँसिस सभी विस्थापितों के लिये प्रार्थना कर रहे हैं, विशेष रूप से, बच्चों के लिये जिन्होंने अपने घर खो दिये हैं।" 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार फोर्ट मैक मुर्रै शहर के कम से कम 20 प्रतिशत घर बिल्कुल भस्म हो चुके हैं। पहली मई को शुरु हुई आगजनी बुझने का नाम नहीं ले रही है तथा अब तक यह एक हज़ार किलोमीटर के दायरे में पहुँच चुकी है।

दमकल अधिकारियों का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर लगी आग को बुझाने में महीने लग सकते हैं।    

फोर्ट मैक मुर्रै शहर का विकास विगत 25 वर्षों में यहाँ पाये गये तेल एवं खनिजों के कारण द्रुत गति से हुआ है किन्तु पर्यावरण विशेषज्ञों का आरोप है कि जंगलों को काटकर भवनों का अधिकाधिक निर्माण तथा औद्योगिक गतिविधियों के कारण पर्यावरण विपरीत प्रभाव पड़ा है।

उनके अनुसार जंगलों में लगने वाली आग का कारण गर्म होता तापमान एवं जलवायु परिवर्तन है।








All the contents on this site are copyrighted ©.