2016-05-09 16:20:00

पवित्र आत्मा हमें सच्चा ख्रीस्तीय बनाता है, संत पापा


वाटिकन रेडियो, सोमवार, 09 मई 2016, (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस ने रोम स्थित वाटिकन के संत मार्था प्रार्थनालय में सोमवार को संत मार्था में कार्यरत विसेंटियन धर्मबहनों के संस्थापक संत लुईसे डे मारीलाक के पर्व दिवस पर मिस्सा बलिदान अर्पित करते हुए अपने प्रवचन में कहा कि पवित्र आत्मा हमें सच्चा ख्रीस्तीय बनाता है।

उन्होंने कहा कि कलीसिया पवित्र आत्मा द्वारा संचालित होती हैं लेकिन हम बहुत से ख्रीस्तीय इसके बारे में अनभिज्ञ हैं और कहते हैं कि हमने पवित्र आत्मा के बारे में नहीं सुना है। हम नहीं जानते की पवित्र आत्मा कौन है।

“यह पवित्र आत्मा है जो कलीसिया में और हमारे हृदयों में क्रियाशील है जो हमारी विभिन्नताओं के बावजूद हमें एकता के सूत्र में पिरोता है। यह हमारे हृदयों को खोलता और येसु का साक्ष्य देने हेतु हमें प्रेरित करता है। मिस्सा के शुरू में हमने सुना, “पवित्र आत्मा को ग्रहण करो जिससे तुम संसार में मेरा साक्ष्य दे सको”। पवित्र आत्मा हमें ईश्वर की महिमा और प्रार्थना करने को प्रेरित करता है। वह हमें पिता की उपस्थिति से अवगत करता है और उन्हें पिता कहने की प्रेरणा हमें प्रदान करता है।” 

पवित्र आत्मा अधिवक्ता के समान है जो कलीसिया का संचालन करता है लेकिन जब हम उसके अनुसार जीवन नहीं जीते तो हमारा जीवन नैतिकता तक ही सीमित हो कर रह जाता है। संत पापा ने कहा, “ख्रीस्तीय जीवन नैतिक संबंधी बातों पर ही आधारित नहीं है वरन् यह येसु से हमारा साक्षात्कार है जो पवित्र आत्मा के द्वारा ही संभव होता है, लेकिन वह हमारे जीवन में कैद हो कर रह जाता है क्योंकि हम उनके द्वारा संचालित नहीं होते हैं।
संत पापा ने कहा इस सप्ताह हम पवित्र आत्मा की क्रियाशीलता पर मनन करें और अपने आप से यह प्रश्न करें कि क्या हम स्वतंत्रता को प्राप्त करते हैं। पवित्र आत्मा जो हमारे अन्दर निवास करता है हमें बाहर निकलने को प्रेरित करता है लेकिन हम भयभीत हो जाते हैं। मेरा साहस कैसा है वह मुझे कैसी शक्ति प्रदान करते हैं जिससे मैं येसु का साक्ष्य दे सकूँ।  मुश्किल की घड़ी में मेरा धैर्य कैसा है? यह सप्ताह पेन्तेकोस्त की तैयारी का समय है आइये हम पवित्र आत्मा पर मनन करें और उनसे बातचीत करें और कहें, “मैं जानता हूँ की आप मेरे हृदय में हैं, आप कलीसिया के हृदय में हैं जिससे आप कलीसिया का संचालन कर सकें, आप हमारी विभिन्नताओं के बावजूद हमारे बीच एकता स्थापित कर सकें। संत पापा ने कहा कि आए हम पवित्र आत्मा से आज्ञापालन और नम्रता की कृपा माँगें।       








All the contents on this site are copyrighted ©.