2016-05-06 15:36:00

सोशल मीडिया पर सुसमाचार की खुशी : लाहौर की धर्मबहनों का नया मिशन


लाहौर, शुक्रवार, 6 मई 2016 (एशिया समाचार) : पाकिस्तानी कलीसिया ने 8 मई विश्व संप्रेषण दिवस के लिए ऑनलाइन मिशन, धर्मबहनों को शिक्षित करने के लिए बैठकों की एक श्रृंखला बनाई है। इसके तहत 1 मई को लाहौर में 23 धर्मबहनों ने "ऑनलाइन निर्देशों पर ब्लॉग्स और वेबसाइट पर आधारित एक सम्मेलन" में भाग लिया।

विदित हो कि वाटिकन ने आगामी 8 मई विश्व संप्रेषण दिवस के लिए "संप्रेषण और दया : एक उपयोगी भेंट" विषय-वस्तु को निर्धारित किया है।

हर साल पाकिस्तानी कलीसिया विश्व संचार दिवस की विषय-वस्तु पर आधारित विज्ञापन और विवरण पुस्तिका तैयार करती है। इस साल संत पौल की पुत्रियों के धर्मसमाज की धर्मबहन एथेंस एंजिल्स ने अपनी धर्मबहनों के लिए एक निजी ब्लॉग खोलने तथा सामाजिक नेटवर्क का उपयोग धार्मिक प्रशिक्षण को प्रोत्साहन देने और प्रेरितिक कार्यों को करने के उद्देश्य से सेमिनार का आयोजन किया है।

धर्मबहन एथेंस ने कहा, "ऑनलाइन निर्देशों में प्रशिक्षण द्वारा धर्मबहनों को स्थानीय स्तर पर मिशन की बेहतर समझ, प्रेरितिक काम करने के लिए जागरुकता, महिलाओं की प्रतिष्ठा के उन्नयन और आधुनिक दुनिया के साथ संवाद करने का अवसर मिलेगा।"

धर्मबहन ने कहा कि सभी धर्म सामाजिक संस्थायें एक समर्पित वेबसाइट का निर्माण नहीं कर सकती हैं, सोशल मीडिया और ब्लॉगों के सक्रिय उपयोग के माध्यम से हम अपने कामों द्वारा ईश्वर की सेवा की खुशी को दूसरों के साथ साझा कर सकती हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.