2016-05-05 16:06:00

पीड़ित लोगों को सांत्वना देने हेतु वाटिकन में जागरण प्रार्थना


वाटिकन सिटी बृहस्पतिवार, 5 मई 2016 (वीआर सेदोक): ख्रीस्त के स्वर्गारोहण महापर्व के अवसर पर संत पापा फ्राँसिस, संत पेत्रुस महागिरजाघर में उन सभी लोगों के लिए जागरण प्रार्थना का संचालन करेंगे जिन्हें सांत्वना दिये जाने की आवश्यकता है।

वाटिकन प्रेस द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया कि इस जागरण प्रार्थना को उन लोगों के लिए विशेष रूप से, अर्पित किया जाएगा जो शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से दुःख सह रहे हैं।

जागरण प्रार्थना की शुरूआत रोम समयानुसार सांय 6 बजे लोगों द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत करने के द्वारा होगी। ″आँसू पोछने″ के इस जागरण प्रार्थना में पावन संस्कार की आराधना की जायेगी तथा सहानुभूति और आशा के चिन्ह स्वरूप मानवीय कष्टों से पीड़ित 10 प्रतिनिधियों को संत पापा द्वारा अनुस देई (पास्का के मेमने) का प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जायेगा।

विदित हो कि अनुस देई भक्ति की एक ऐसी वस्तु है जिसमें एक मेमना को झण्डा लिये दिखाया गया है। इसकी शुरूआत सन् 1470 ई. में संत पापा पौल द्वितीय ने की थी। 








All the contents on this site are copyrighted ©.