2016-05-05 16:11:00

39 वें कॉनफ्कोपरेटिव की राष्ट्रीय सभा को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 5 मई 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने 39 वें कॉनफकोपरेटिव के राष्ट्रीय सभा को एक विडियो संदेश प्रेषित किया जो 4 से 5 मई तक रोम में आयोजित की गयी है।

सभा की विषय वस्तु है ″देश की सेवा के समर्थक।″ 

संत पापा ने अपने संदेश में विगत वर्ष 28 फरवरी को, संत पापा पौल षष्ठम सभागार में दिये अपने संदेश की याद करते हुए कहा कि वे समुदाय के कमजोर हिस्से तथा नागरिक समाज को उठाने में इंजन का काम करें, विशेषकर, नौकरी उपलब्ध कराने में। वे एक ऐसे नेता बने जो कल्याण के नये समाधानों की खोज करता है। सहकारी समितियों को एक सच्चा सहकारी समिति बनाये जिसमें सभी शामिल हो सकें। पारिवारिक जीवन को समर्थन, सुविधा तथा प्रोत्साहन प्रदान करें।

संत पापा ने कहा कि वे उन स्रोतों की याद करें जिनसे बल मिलता है। पल्लियों, धर्मप्रांतों एवं कम्पनी के साथ सामंजस्य स्थापित करें। सभा के प्रतिभागियों को सम्बोधित कर उन्होंने कहा कि वे सार्वजनिक भलाई तथा देश के निर्माण हेतु सहकर्मियों की भलाई के प्रति समर्पण द्वारा संचालित हों।

संत पापा ने संदेश में सभा की सफलता की कामना की तथा उन्हें करुणा प्रदर्शित करने का प्रोत्साहन दिया।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.