2016-05-02 12:19:00

पूर्वी रीति की कलीसियाओं को सन्त पापा ने भेजी पास्का की शुभकामनाएँ


वाटिकन सिटी, सोमवार, 2 मई 2016 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने पूर्वी रीति की कलीसियाओं के प्रति पास्का की शुभकामनाएँ अर्पित की जिन्होंने, जूलियन पंचाग के अनुसार, रविवार को येसु मसीह के पुनरुत्थान का पर्व मनाया। उन्होंने कहा, "पुनर्जीवित येसु ख्रीस्त प्रकाश एवं शांति का वरदान सब तक प्रसारित करें।" 

रविवार के ट्वीट सन्देश में सन्त पापा ने लिखाः "आज पवित्र पास्का मनाने वाली पूर्वी रीति की कलीसियाओं के विश्वासियों के प्रति मैं हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।"

इसी बीच, यूक्रेन के मिन्स्क शहर में पूर्वी रीति के ऑरथोडोक्स विश्वासियों के पास्का महापर्व के अवसर पर हुई वार्ताओं में इस बात पर सहमति व्यक्त की गई कि यूक्रेनी सरकारी सेना एवं रूस द्वारा समर्थित अलगाववादी गुट, दक्षिण पूर्वी यूक्रेन में, युद्ध विराम का पालन करेंगे जहाँ ऑर्थोडोक्स ख्रीस्तीय तथा ग्रीक काथलिक दोनों ही पास्का महापर्व मनाते हैं।

पूर्वी रीति की कलीसियाओं के शीर्ष कुस्तुनतुनिया के प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलोम प्रथम ने पास्का के उपलक्ष्य में एक सन्देश जारी कर कहा, "मैं सभी विश्वासियों से अपील करता हूँ कि समसामयिक विश्व में व्याप्त हिंसा, आतंकवाद, युद्ध एवं क्रूरता के बीच वे पड़ोसी प्रेम का साक्ष्य प्रस्तुत करें।"   

इटली और माल्टा के ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीय धर्माधिपति प्राधिधर्माध्यक्ष जेनासियुस ने भी सभी से आग्रह किया है कि वे अपने हृदयों को शुद्ध कर प्रभु को अपने बीच आने का मौका दें। सर्बियाई प्राधिधर्माध्यक्ष इरिनेज़ ने पास्का सन्देश जारी कर विश्वासियों से आग्रह किया कि वे एक दूसरे को क्षमा कर दें, "अन्यों की न्याय न करें तथा सांसारिक विचारधाराओं, घृणा और हिंसा के बावजूद  विश्व से भय न खायें अपितु प्रभु येसु ख्रीस्त में अपने विश्वास को सुदृढ़ करते हुए सुसमाचारी प्रेम को लोगों में प्रसारित करें।"








All the contents on this site are copyrighted ©.