2016-04-28 13:35:00

कराची में कारितास द्वारा अत्यधिक गर्मी से बचने के लिए वृक्षारोपन


कराची, बृहस्तपतिवार 28 अप्रैल 2016 (ऊकान): कारितास ने कराची शहर में गर्मियों के प्रभाव को कम करने और घातक गर्मी तरंगों से बचने के लिए हजारों वृक्षारोपण किया है। 

कराची में काथलिक सहायता और विकास संस्था के कार्यकारी सचिव सैयद नूर मंशा ने कहा कि पृथ्वी अभियान के तहत कारितास द्वारा गिरजाघर के परिसर और शहर के अन्य स्थानों में 5,000 पेड़ लगाये गये।

उन्होंने कहा, " अगर हम पेड़ों की काटाई जारी रखें तो हमारी पृथ्वी हमें जीवन देने में असमर्थ हो जाएगी। हम सब को पता है कि पिछले साल हमारे शहर में गर्मी की घातक लहरों से 2,000 से अधिक लोग मारे गए थे।"

पिछली गर्मियों की घातक लहर के मुख्य शिकार बुजुर्ग और मजदूर थे। आसपास के क्षेत्रों के पशुओं और फसलों पर भी इसका बुरा असर हुआ था। कारितास कराची के निकट तटीय क्षेत्रों में सदाबहार पेड़ों को रोपने में मदद कर रही है।

वन और वन्य जीवन मंत्री ज्ञान चंद एस्सारानी ने कहा कि दो महीने के लंबे अभियान के हिस्से के रूप में कराची के आसपास लगाए जाने के लिए राज्य सरकार ने कारितास को 2,000 पेड़ों का दान दिया है।

एस्सारानी ने कहा, "मैं कारितास और कराची की कलीसिया द्वारा उच्च तापमान से हमारे शहर और मानवता की रक्षा हेतु पहल किये गये प्रयासों की सराहना करता हूँ।"

कराची के महाधर्माध्यक्ष जोसेफ काउट्स ने 22 अप्रैल पृथ्वी दिवस पर संत पैट्रिक महागिरजाघर में रोपे जाने वाले प्रथम पेड़ को आशीर्वाद देकर वृक्षारोपन अभियान शुरु किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.