2016-04-27 11:06:00

भारत के धर्माध्यक्षों ने की प्रधान मंत्री मोदी से मुलाकात


नई दिल्ली, बुधवार, 27 अप्रैल 2016 (एशियान्यूज़): नई दिल्ली में 25 अप्रैल को भारत के काथलिक नेताओं ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उनसे आग्रह किया है कि वे विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस को भारत आने का निमंत्रण दें।

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल बोसेलियुस क्लेमिस की अध्यक्षता में सम्मेलन के महासचिव तथा राँची के महाधर्माध्यक्ष थेओदोर मैसकारेनस तथा सम्मेलन के उपसचिव फादर जोसफ चिन्नायन ने प्रधान मंत्री से सांसद भवन के कार्यालय में मुलाकात की।

इस अवसर पर काथलिक धर्माध्यक्षों ने यमन में अपहरण का शिकार बने साईलिशियन धर्मसमाजी पुरोहित फादर टॉम उज़झुन्नालिल की रिहाई में भारतीय सरकार के सक्रिय प्रयास के लिये प्रधान मंत्री मोदी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी अवसर पर उन्होंने प्रधान मंत्री को आगामी चार सितम्बर मदर तेरेसा की सन्त घोषणा के लिये रोम की यात्रा का भी आमंत्रण दिया।

प्रधान मंत्री ने धर्माध्यक्षों से कहा कि वे भारत के एक शिष्ठमण्डल को रोम प्रेषित करेंगे तथा भारत में सन्त पापा की यात्रा पर अपने सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। 

महाधर्माध्यक्ष थेओदोर मैसकारेनस ने एशियान्यूज़ को बताया कि प्रधान मंत्री के साथ धर्माध्यक्षों की मुलाकात सौहार्द्रपूर्ण रही। उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री मोदी ने इस अवसर पर "गुजरात के वड़ोदरा में काथलिक कलीसिया द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सम्पन्न सेवाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा राँची में एक अस्पताल के निर्माण हेतु अपने पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

एशियान्यूज़ से महाधर्माध्यक्ष मैसकारेनस ने कहा कि राँची का निर्माणाधीन अस्पताल "दया का स्मारक" जो जाति, धर्म और वर्ण का भेदभाव किये बिना सभी आदिवासियों को स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करायेगा।"   

काथलिक धर्माध्यक्षों ने बेहतर भारत के निर्माण हेतु भारत सरकार की सभी पहलों में सहयोग एवं भागीदारी का प्रण किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.