2016-04-26 15:47:00

वेल्लेत्री जेल के कैदियों के नाम संत पापा का पत्र


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 26 अप्रैल 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने इटली के वेल्लेत्री जेल के कैदियों के पत्र का उत्तर देते हुए स्मरण दिलाया कि ईश्वर प्रत्येक को व्यक्तिगत रूप से प्यार करते हैं।  

कैदियों ने इस वर्ष के आरम्भ में संत पापा के नाम एक पत्र लिखकर अल्बानो के धर्माध्यक्ष मरचेल्लो सेमेरारो को उनकी एक प्रेरितिक यात्रा के दौरान सिपुर्द किया था। 

कैदियों के पत्र के जवाब में संत पापा ने लिखा, ″सदा निश्चित रहें कि ईश्वर आपको व्यक्तिगत रूप से प्रेम करते हैं।″ उन्होंने उन्हें याद करने हेतु धन्यवाद दिया तथा आश्वासन दिया कि वे भी ऐसी परिस्थिति में पड़े सभी लोगों को याद करते हैं।

 संत पापा ने गौर किया कि करुणा के जयन्ती वर्ष में कैदियों के लिए भी एक दिन निश्चित होना चाहिए तथा उन्हें आश्वासित किया कि उस दिन वे आध्यात्मिक तथा प्रार्थना के माध्यम से उनके साथ रहेंगे।

उन्होंने कैदियों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि उनके लिए यह एक ऐसा अनुभव है मानो कि समय की गति रुक गयी हो और इस समय का कोई अंत नहीं है किन्तु उन्होंने कहा कि ″समय की सच्ची गिनती घड़ी से नहीं किन्तु आशा से होती है ″तथा सलाह दी कि इस आशा एवं विश्वास की लौ को वे कभी बुझने न दें।   

संत पापा ने प्रोत्साहन देते हुए कहा कि वे अपने बीते जीवन में बंद न रहें किन्तु भूत को विकास, विश्वास तथा उदारता की एक यात्रा में बदल दें। अपने को सवाँरने हेतु ईश्वर को अनुमति दें यह याद करते हुए कि इतिहास में संतों ने भी कठिन और दुखद परिस्थिति में ही पवित्रता हासिल की क्योंकि ख्रीस्त के साथ सब कुछ सम्भव है।








All the contents on this site are copyrighted ©.