2016-04-26 15:47:00

ईसाई नेताओं द्वारा आचे इस्लामी कानून के स्पष्टीकरण की माँग


जकार्ता, मंगलवार 26 अप्रैल 2016 (ऊकान): आचे में प्रोटेस्टेंट नेताओं ने प्रांत में धार्मिक स्वतंत्रता को सीमित करने वाले इस्लामी कानून के असंगत कार्यान्वयन के बारे में बात करने के लिए इंडोनेशियाई मानव अधिकारों के अधिकारियों के साथ मुलाकात की।

उन्होंने कहा कि मुद्दा प्रांत में गिरजाघरों के निर्माण और प्रशासन का है पिछले नौ महीनों के भीतर, स्थानीय अधिकारियों या मुस्लिम भीड़ ने 10 ईसाई गिरजाघरों और दो काथलिक मिशन स्टेशनों को तोड़ दिया है।
आचे में शांति के लिए प्रेम मंच के समन्वयक बोआस तुमांगीर ने कहा, “ईसाई नेताओं को लगा कि पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने 13 गिरजाघरों के निर्माण के लिए आचे सिंकिल जिले के अधिकारियों के साथ समझौता कर लिया है। पर हाल ही में उनसे से कहा गया कि वे आवेदन प्रक्रिया को पुनः आरंभ करें।”

उन्होंने कहा, "जिला फोरम अपनी नीतियों को बदलती रहती है जिससे हमें गिरजाघर के निर्माण के लिए अनुमति प्राप्त करने में मुश्किलता का सामना करना पड़े।"
ईसाई नेताओं ने गांव के अधिकारियों, स्थानीय निवासियों और मुस्लिम नेताओं से कानूनी तौर पर अनुमति प्राप्त कर ली थी किन्तु जिला सरकार द्वारा अपनी योजनाओं को खत्म कर दिये जाने पर वे अत्यंत हैरान हैं।
एक स्थानीय मुस्लिम नेता रामली माणिक ने ऊका समाचार से कहा, "यदि विश्वासी समुदायों के पास गिरजाघर के निर्माण के लिए अनुमति पत्र है तो स्थानीय मुसलमानों का समर्थन मिलेगा।"
 








All the contents on this site are copyrighted ©.