2016-04-25 16:28:00

विश्व युवा दिवस में भाग लेने वाले भारतीयों का वीजा शुल्क माफ करेगा पोलैंड


नई दिल्ली, सोमवार 25 अप्रैल 2016 (ऊकान): नई दिल्ली के पोलिश दूतावास  ने पोलैंड स्थित क्राकोव में होने वाले आगामी विश्व युवा दिवस के कार्यक्रमों में भाग लेने वाले भारतीय काथलिकों के लिए वीजा फीस माफ करने की घोषणा की है।
पोलिश राजदूत तोमास  लुकासजुक ने कहा, "यह हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक घटना है क्योंकि हम दूसरी बार विश्व युवा दिवस समारोह की मेजबानी कर रहे हैं। यह समारोह 26 से 31 जुलाई 2016 तक निर्धारित की गई है।"
भारत में कार्यरत वाटिकन के राजदूत महाधर्माध्यक्ष सलवातोर पेन्नाकियो ने ऊका समाचार से कहा, "संत जोन पॉल द्वितीय युवाओं से बहुत प्रेम करते थे। उन्होंने युवाओं में कलीसिया का भविष्य  देखा और इसलिए उन्होंने सन् 1985 में  विश्व युवा दिवस शुरू किया। "

इस एक सप्ताह  के कार्यक्रम में सेमिनार, प्रार्थना सभाएँ, आध्यात्मिक साधना और सांस्कृतिक जुलूस आदि शामिल हैं। यह शुरू में हर दो साल पर मनाया जाता था और अब हर तीन साल में आयोजित किया जाता है।

विदित हो कि सन् 2013 में रियो डे जनेरियो में विश्व युवा दिवस के दौरान संत पापा फ्रांसिस ने आगामी विश्व युवा दिवस 2016 में पोलैंड स्थित  क्राकोव शहर में आयोजन करने की घोषणा की थी।
 








All the contents on this site are copyrighted ©.