2016-04-25 11:12:00

रोम के विला बोरगेज़े में सन्त पापा फ्राँसिस की उपस्थिति ने किया चकित


वाटिकन सिटी, सोमवार, 25 अप्रैल सन् 2016 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने रविवार सन्ध्या रोम के विला बोरगेज़े की अचानक भेंट कर उपस्थित लोगों को चकित कर दिया।

24 अप्रैल को "पृथ्वी दिवस" के उपलक्ष्य में इताली पृथ्वी दिवस, कनेक्ट फॉर क्लाईमेट तथा रोम के फोकोलारी लोकधर्मी समुदाय के तत्वाधान में विला बोरगेज़े में विशिष्ट समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण की सुरक्षा हेतु काम कर रहे सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर सन्त पापा ने कहा, "आप वे लोग हैं जो रेगिस्तान को वन में परिवर्तित करने के लिये प्रयासरत रहा करते हैं।" पर्यावरण की सुरक्षा में संलग्न लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर सन्त पापा ने कहा, "एक बार मुझसे किसी ने कहा कि चीनी भाषा में "संघर्ष" दो संकेतों से बना शब्द है और ये हैं: "जोखिम" एवं "अवसर"। हम सब को किसी लक्ष्य को हासिल करने के लिये जोखिम उठाना चाहिये ताकि वास्तविकता को हम भलीभाँति समझ सकें।"

सन्त पापा ने कहा कि वास्तविकता से हम मुँह न मोड़ें क्योंकि हम सब जलवायु परिवर्तन और उसके दुष्परिणामों से परिचित हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग पर्यावरण के ह्रास की परवाह किये बिना पृथ्वी का शोषण कर रहे हैं वे ईश्वर की सृष्टि का अपमान कर रहे हैं। विश्व के केन्द्र में एक ओर ईश्वर हैं तो दूसरी ओर धन और सत्ता। उन्होंने कहा, "जो लोग ईश्वर की आरधना नहीं करते वे उनकी सृष्टि का भी सम्मान नहीं करते और इस प्रकार क्षुधा, भुखमरी, रोगों एवं शोषण को प्रश्रय देते हैं।"            

सन्त पापा ने कहा, "हमें इस बात के प्रति सचेत रहना होगा कि पर्यावरण के प्रति हमारी गम्भीर ज़िम्मेदारी है जिसके लिये क्षमायाचना की ज़रूरत है। हम सब को एकसाथ मिलकर काम करना होगा, सबका सम्मान करना होगा ताकि "रेगिस्तान को वन" में परिणत होने के चमत्कार का हम दीदार कर सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.