2016-04-22 15:08:00

उत्तरी ध्रुव की यात्रा करने वाले छात्रों को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 22 अप्रैल 2016 (वीआर सेदोक): पर्यावरण संकट के प्रति जागरूकता लाने हेतु उत्तरी ध्रुव की यात्रा करने वाले अर्जेंटीना के विद्याथियों को संत पापा फ्राँसिस ने एक संदेश प्रेषित कर शुभकामनाएँ अर्पित की।

अर्जेंटीना के स्कोलास बैनर तले विद्यार्थियों का एक दल खोज अभियान में जा रहा है। संत पापा ने अपने संदेश में उन विद्याथियों का अभिवादन करते हुए इस बात पर बल दिया कि पर्यावरण की स्थिति गम्भीर है। उन्होंने कहा कि ″इसी प्रकार के पहल से पर्यावरणीय दुर्दशा, प्राकृतिक भंडार की कमी, प्रदूषण तथा धन के असमान वितरण के प्रति जागरूकता लाने में कामयाबी हासिल की जा सकती हैं।″   

संत पापा ने युवाओं से कहा कि जिस रास्ते पर वे बढ़ रहे हैं वह यह दिखलाता है कि प्रेम, प्रयत्नों तथा एक साथ कार्य करने के द्वारा दीवारों को सेतु में बदला जा सकता है। संत पापा ने अपने संदेश के अंत में युवाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, ″स्कोलास का बैनर एवं संदेश धारण करने हेतु धन्यवाद। आपके साहस एवं समर्पण के लिए शुक्रिया, यह दर्शाता है कि सब कुछ संभव है। आपके परिवारों के लिए धन्यवाद जो दूर से ही आपको अपना साथ दे रहे हैं।

उत्तरी ध्रुव की खोजयात्रा करने वाले युवा अपने साथ पृथ्वी की देखभाल पर संत पापा के प्रेरितिक विश्व पत्र ″लाओदातो सी″ की एक प्रति तथा शांति के प्रतीक स्वरूप ज़ैतून की डाली भी लेकर जा रहे हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.