2016-04-20 10:17:00

छत्तीसगढ़ में बाईबिल को किया आग के हवाले


रायपुर, बुधवार, 20 अप्रैल 2016 (ऊक समाचार): छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में दूरस्थ तोकापाल  गांव में, इस सप्ताहान्त, अज्ञात हमलावरों ने एक गिरजाघर और उसके पादरी पर हमला किया तथा बाईबिल की प्रति को आग के हवाले कर दिया।

मार्च माह के बाद से छत्तीसगढ़ में यह दूसरा ख्रीस्तीय विरोधी हमला था। उस अवसर पर रायपुर के निकट काँचना में प्रार्थनारत लोगों पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया था।

छत्तीसगढ़ के ख्रीस्तीय संगठन के अध्यक्ष अरुण पन्नालाल ने बताया कि रविवार को तोकापाल के गिरजाघर पर हुए हमले में पादरी दीनानाथ एवं उनकी धर्मपत्नी हमलावरों के चँगुल से भागने में सफल हो गये।

उन्होंने पुलिस पर हमले को छिपाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "तोकापाल एक छोटा सा गाँव हैं जहाँ लोग एक दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं किन्तु पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही थी।" उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज़ किया।

शिकायत के अनुसार अज्ञात हमलावरों ने रविवार को तोकापाल गिरजाघर में तोड़-फोड़ मचाई, वहाँ रखें इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को तोड़ दिया, बाईबिल को आग के हवाले कर दिया तथा पादरी की पिटाई की। पुलिस में दर्ज़ शिकायत के अनुसार हमलावर हथियारों से लैस थे तथा उन्होंने पादरी के घर को भी आग के हवाले करने की कोशिश की थी।

पन्नालाल ने बताया कि छतीसगढ़ में 2014 और 2015 के दौरान ख्रीस्तीयों के विरुद्ध 93 पूर्वनियोजित हमलों की रिपोर्ट की गई थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.