2016-04-18 10:31:00

जापान, एक्वाडोर के भूकम्प प्रभावितों के लिये सन्त पापा की प्रार्थना


वाटिकन सिटी, सोमवार, 18 अप्रैल 2016 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने जापान तथा एक्वाडोर में भूकम्प से प्रभावित लोगों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन करते हुए रविवार को स्वर्ग की रानी प्रार्थना के अवसर पर उनके लिये प्रार्थना अर्पित की।

सन्त पापा ने कहा, "प्रभु ईश्वर एवं उनके भाई उन्हें शक्ति, सान्तवना एवं समर्थन प्रदान करें।"

लातीनी अमरीकी देश इक्वाडोर में शनिवार रात्रि को आये 7.8 तीव्रता वाले भीषण भूकम्प  में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 272 हो गई है तथा 1500 से अधिक लोग घायल हो गये हैं। प्रभावित इलाकों में 10 हज़ार सैनिकों और 3500 पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है तथा राहत और बचाव कार्य जारी है। इस भूकम्प के झटके पड़ोसी देश कोलोम्बिया तक महसूस किये गये।

इसी बीच, जापान के दक्षिणी क्यूशू द्वीप स्थित कुमामोटो शहर में बृहस्पतिवार रात तथा रविवार को आए भूकंप के ज़ोरदार झटकों में 42 लोगों की मौत की हो गई तथा लगभग 1,100 घायल हो गये हैं। भूकंप के कारण कई मकान ध्वस्त हो गए हैं तथा बिजली और गैस की आपूर्ति रुक गई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.